करनाल/समृद्धि पराशर: पर्यावरण को सहेजकर रखने के लिए टीम दीपेंद्र से जुड़े सदस्यों ने जिले में अलग-अलग जगहों पर न केवल पौधे रोपित किए, ब्लकि स्कूलो समेत अन्य शिक्षण संस्थानों में करीब 4 हजार पौधे भी वितरित किए गए। करनाल, इंद्री, नीलोखेड़ी, निसिंग, निगदू व असंध और घरौंडा समेत कई इलाकों में टीम दीपेंद्र से जुड़े सभी सदस्यों ने पौधो को सुरक्षित रखने का संकल्प लेते हुए समाजसेवी संस्थाओं और गणमान्य लोगेां के साथ मिलकर पौधारोपण किया और पर्यावरण को सुरक्षित रखने का भी संकल्प दिलाया गया।
प्रदेशभर में चलाए हुए इस अभियान का नेतृत्व कर रहे जिला परिषद के वार्ड नंबर-5 से जिला पार्षद एवं टीम दीपेंद्र के प्रदेश संयोजक अमित बराना ने बताया कि पूरे प्रदेश में टीम दीपेंद्र की तरफ से 5 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसकी शुरूआत करनाल और अंबाला जिले से की गई। उन्होंने बताया कि राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा द्वारा सेवाभाव के कार्यों के लिए गठित की गई टीम दीपेंद्र से जुड़े सभी सदस्यों ने कोरोना काल में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर जागरूकता फैलाने एवं जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने में महारथ हासिल की थी, अब तेज बरसात और बाढ़ जैसे हालातों के बाद टीम दीपेंद्र ने पर्यावरण को फिर से हरा-भरा रखने का संकल्प लिया है।
जिसमें सभी पदाधिकारी पूरे प्रदेश में 5 लाख पौधे रोपित करेंगे। उन्होंने बताया कि अभियान की शुरूआत में ही करनाल और अंबाला जिले में पैट्रोल पंपों, शिक्षक संस्थाओं व स्कूलों और निजी स्कूलों में अलग-अलग जगहों पर 4 हजार पौधे वितरित किए गए। इसके अलावा पौधारोपण अभियान की भी शुरूआत की गई। जिला परिषद के वार्ड नंबर-5 से जिला पार्षद एवं टीम दीपेंद्र के प्रदेश संयोजक अमित बराना ने बताया कि वृक्षों के बिना जीवन संभव नहीं है। वृक्ष हमेशा देते हैं, लेकिन लेते कुछ नहीं है।
प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। पेड़ों से मनुष्य को ऑक्सीजन, छाया, फल मिलते हैं तथा पेड़ बरसात लाने में सहायक होते है। उन्होंने कहा कि जल, हवा, जंगल, जमीन सूर्य का प्रकाश और अन्य जीव जन्तु हमारे पर्यावरण के महत्त्वपूर्ण अंग है।
प्रकृति जो हमें जीने के लिए स्वच्छ वायु, पीने को पानी खाने को कंद-मूल-फल उपलब्ध करार कराती रही है, लेकिन वहीं अब संकट में है। इस अवसर पर प्रदेश संयोजक अमित बराना, गुरजंट सिंह, अमित गर्ग, शैंकी कुरुक्षेत्र, गुरजंट, मानसिंह, राजू, बलविंद्र वालिया व श्रंगारा सिंह समेत काफी समर्थक मौजूद रहे।