करनाल/समृद्धि पराशर: आज करनाल मैं टीम दीपेन्द्र की ओर से 55वां रक्त दान शिविर थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों गर्भवती महिलाओं और जरूरतमंद मरीजों के लिए पंकज गाबा की अध्यक्षता मैं लगाया गया
इस अवसर पर टीम दीपेन्द्र के सदस्य पीयूष शर्मा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने दर्जनों साथियों के साथ रक्त दान किया
इस अवसर पर पंकज गाबा ने रक्तदान करने वाले साथियोंं का हौसला बढ़ाया और इस पुण्य कार्य के लिए उनका धन्यवाद भी किया
गाबा ने बताया कि यह उन द्वारा प्रयास लॉकडाउन से जारी है जब रक्त को लेकर स्थिति बहुत नाजुक थी ब्लड बैंकों मैं ब्लड नहीं था तब उन द्वारा यह मुहिम चलायी गयी थी
अब तक 4500 के करीब युवा साथी अपना रक्तदान कर चुके है उन्होंने कहा यह प्रयास उनका जारी रहेगा और ब्लड बैंकों मैं खून की कमी नहीं आने दी जाएगी
इस अवसर पर उनके साथ करनाल सोशल मीडिया प्रभारी दलबीर सिंह,पीयूष शर्मा,आकाश सिरसवाल,सागर चड्ढा,पुनीत कुमार, कुशल सिंह, राज चौधरी, सोनू शर्मा, जगमोहन सुखीजा अन्य युवा साथी मौजूद रहे