चंडीगढ़/कीर्ति कथूरिया : विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा सोमवार को हरियाणा के जिला नारनौल के गांव ढाढोत और माधौगढ़, अटेली खंड के चंदपुरा और धनौंदा, नांगल चौधरी खंड के गांव भुंगारका, निजामपुर खंड के रावता की ढाणी व बायल तथा सिहमा खंड के आजमनगर में पहुंची। इस मौके पर नागरिकों को विकसित भारत की शपथ भी दिलाई गई।
गांव आजमनगर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। वहीं चंदपुरा में अटेली विधायक सीताराम यादव, रावता की ढाणी व भुंगारका में नांगल चौधरी विधायक डॉ अभय सिंह यादव व माधौगढ़ में पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना ही सरकार का लक्ष्य है। जो भी पात्र नागरिक सरकार की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया है उन्हें योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जा रहा है।
हरियाणा प्रदेश में आम आदमी के कार्य आसानी से हो रहे हैं। सरकार ने आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए व्यवस्था परिवर्तन का काम किया है।
अटेली विधायक सीताराम यादव ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में मौजूदा प्रदेश सरकार ने अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे वास्तविक हकदार तक पहुंचाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ जरूरतमंद नागरिकों पहुंचाने के लिए सरकार ने परिवार पहचान पत्र को क्रियान्वयन का सशक्त माध्यम बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को सरल व सुगम माध्यम से सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से शुरू की गई परिवार पहचान पत्र योजना का असर अब धरातल पर पर दिखाई देने लगा है।
विधायक डॉ अभय सिंह यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने नागरिकों को घर द्वार पर ही सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई हुई है।
उन्होंने कहा कि इस दौरान लगने वाले कैंप में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा जा रहा है।