करनाल/समृद्धि पराशर: आज 12 सेक्टर सचिवालय के बाहर खिलाड़ियों को न्याय दिलाने के लिए पूर्व विधायक सुमिता सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार जयपाल मान ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन कर उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया और इस धरने में गीता फोगाट के प्रति स्वर्ण पदक विजेता पवन सरोहा पहलवान भी पहुंचे। इस मौके पर विधायक पूर्व विधायक सुमिता सिंह ने कहा जो हमारी बेटियां जंतर मंतर पर धरना लगाए बैठे हैं उन्होंने कहा कि हमारा और सांसद बृजभूषण का नारको टेस्ट करवाया जाए और जो कसूरवार उसको सजा दी जाए।

उन्होंने कहा कि अहंकार में डूबी भाजपा सरकार ने हर वर्ग के मान सम्मान को ठेस पहुंचाई है ऐसा कोई वर्ग नहीं बचा जिसे इस सरकार ने अपमानित ना किया हो आज दिल्ली में जंतर मंतर पर देश का गौरव हमारे खिलाड़ी न्याय की गुहार लगाते हुए सड़कों पर बैठे हैं लेकिन अहंकार में चूर यह सरकार उनकी बात भी नहीं सुन रही है अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश की झोली को पद को से भर दिया है कुश्ती के पारंपरिक खेल में नामी गिरामी पहलवान देश को दिए है लेकिन आज बड़े दुख की बात है कि ओलंपिक और कॉमनवेल्थ खेलों के पदक विजेता खिलाड़ियों को न्याय की गुहार लगाने के लिए दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देना पड़ रहा है वहां धरना रत खिलाड़ियों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है देश के लिए पदक जीतने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को बरसात और कीचड़ में सोने को मजबूर किया जा रहा है।

सुमिता सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं के ऊपर बड़े-बड़े नारे देती है लेकिन जब इंसाफ की बात होते हुए गूंगी और बहरी हो जाती है उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार में बेटियों क्या हाल हो रहा है यह सब जानते हैं उस सरकार के बड़े मंत्री तक बेटी का शोषण करने पर लिप्त मिलते हैं सरकार आंखें बंद करके तमाशा देखती है । उन्होंने कहा कि आरोपी कुश्ती महासंघ अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह को बचाने के लिए भाजपा सरकार हर भरसक कोशिश कर रही है।इस मौके पर पूर्व मीडिया सलाहकार जयपाल मान ने कहा कि पहलवान बेटियां एक समुदाय की नहीं बल्कि पूरे देश की बेटी हैं जब भी बेटियां स्वर्ण पदक लेकर आई तो पूरे देश को गर्व हुआ था विश्व में देश का नाम और तिरंगे की शान बढ़ाई थी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार इस पर चुप्पी साध कर बैठ के चलते जिले में धरना देकर गया था इसलिए उन्होंने कहा उन्होंने कहा कि महिला पहलवान का कुश्ती शांति ब्रिज ब्रिज भूषण शरण सिंह पर जो आरोप लगाए हैं वह बहुत गंभीर है।

स्वर्ण पदक विजेता पहलवान पवन सरोहा ने कहा कि देश की पहलवान बेटियों को न्याय नहीं मिल रहा है सांसद बृजभूषण पर एफआईआर दर्ज होने पर भी होने लगता नहीं किया जा रहा हमारी यही अपील है कि दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।इस धरना प्रदर्शन में पूर्व सरपंच कंवलजीत, रणबीर मान ,जनक सिंह, मीनू दुआ, पूर्व एमसी विनोद तीतोरिया, रोहतास लाठर एक्स एम सी, सरदार सतनाम सिंह, मित्रपाल, पूर्व सरपंच केहर सिंह ,पराग गाबा, सरदार होशियार सिंह , याद विन लाठर, विमल सचदेवा, सुरेंद्र नंबरदार , दयाप्रकाश ,विनय कुमार, अशोक निरवाल, प्रधान लाभ सिंह ,राम फल सभरवाल ,मेवा सिंह राणा मान, पहलवान राजवीर मोर ,सुरेंद्र रोड, बलराज रंगा,सुखविंदर सिंह पूर्व सरपंच , राजपाल संधू,, पप्पी , विनोद प्रधान,रिंकू सौदा,सुशील खटीक, राजेंद्र निषाद, चमनलाल, परमजीत, अशोक, बिन्नी, राजन अरोड़ा,भीम सिंह रजिंदर गुप्ता इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *