करनाल/समृद्धि पराशर: मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा 45 से 60 आयु वर्ष के अविवाहितों 2750 रुपए मासिक पेंशन दिए जाने और रजिस्ट्रयों का अधिकार एसडीएम और डीआरो को दिए जाने के फैसले का मेयर रेणुबाला गुप्ता ने स्वागत करते हुए कहा है कि ये फैसला ऐतिहासिक है और इससे हरियाणा के लाखों लोगों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि पूरे देश में ये एक नई शुरुआत है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जितना आभार व्यक्त किया जाए कम है। उन्होंने कहा है कि ये फैसला जनकल्याण के रास्ते में एक मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे लोग है जो किसी न किसी वजह से लाचार थे। न तो वो विकलांगता के दायरे में आते थे और न ही वृद्धा अवस्था पेंशन की पात्रता के योग्य थे। इसके अलावा विधुर लोग भी पेंशन के हकदार होंगे। उन्होंने कहा कि तहसीलों में रजिस्ट्रयों को लेकर कई तरह की शिकायतें आती रहती थी और इसे दूर करने के लिए एक बड़ा कदम मुख्यमंत्री जी ने उठाया है। अब एसडीएम और जिला राजस्व अधिकारियो को भी रजिस्ट्री करने का अधिकार दिया गया है।
उन्होंने कहा कि इससे सिस्टम में पारदर्शिता आएगी। जो तहसीलदार बेवजह लोगों की रजिस्ट्री संबंििधत मामलों को लटकाते थे वो उन पर लगाम लगेगी। इसके अलावा इंतकाल भी ऑनलाइन शुरु कर दिया गया हे। रजिस्ट्री के बाद लोग इंतकाल के लिए आवेदन कर सकेंगे और दस दिनों में इंतकाल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सही मायनों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल जननायक नेता है।