टोहाना/कीर्ति कथूरिया : हरियाणा के विकास एवं पंचायती मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने कहा है कि गांव के विकास से ही विकसित भारत का सपना साकार होगा। गांव के चहुँमुखी विकास के लिए नौ सूत्री कार्यक्रम पर कार्य आरंभ किया गया हैं।

विकास एवं पंचायत मंत्री टोहाना के गांव जमालपुर शेखा में आयोजित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कार्यक्रम में नागरिकों से 2047 तक भारत को पूर्ण विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने का संकल्प दिलाया। श्री बबली ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले विधार्थियों, किसानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में करवाए जाने वाले विकास कार्यों में ग्राम सभा की अहम भूमिका है।

बबली ने कहा केंद्र सरकार द्वारा संचालित जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्रामीण एवं दूरदराज के क्षेत्रों में हर घर नल-हर घर जल उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।

शहरों की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सभी प्रकार की मुलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए उनके द्वारा नौ सूत्रीय कार्यक्रम बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पहले गांवों का विकास गली, नाली तथा चौपाल तक सीमित रखा गया, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और गांवों का विकास शहरों की तर्ज पर किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की योजना सिरे चढ़ गई है।

डोर-टू-डोर अभियान चलाकर कचरा कलेक्शन किया जा रहा है तथा हेल्थ वेलनेस सेंटर जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं पर पहला हक वास्तविक लाभार्थियों का है, प्रत्येक जरूरतमंद की मदद करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार ‘अंत्योदय’ की भावना से कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के माध्यम से हर परिवार की आय कम से कम 1 लाख 80 हजार रुपये करने के लिए अंत्योदय मेले आयोजित करके स्वरोजगार के लिए लोगों को ऋण उपलब्ध करवाए जा चुके हैं।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य ही हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोडना है। यदि कोई व्यक्ति साढ़े नौ सालों में केंद्र की मोदी सरकार और नौ साल में मनोहर सरकार की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया है तो उन्हें योजनाओं से जोडक़र लाभान्वित किया जा रहा है।

मोदी – मनोहर सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं को गरीब के घर तक पहुंचाना है। आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा जा रहा है।

एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया।

संकल्प यात्रा के दौरान एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया। कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार अमले के कलाकारों ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के दौरान विकास गीतों के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए जागरूक किया। गांवों और शहर में यात्रा के माध्यम से आयुष्मान भारत, चिरायु, पीएम उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन, स्वामित्व और स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों की सेवाओं व योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मौके पर ही प्रदान किया जा रहा है।

सरकार की उपलब्धियों और नीतियों को प्रभावी ढंग से संप्रेषित करने के लिए वैन में प्रचार सामग्री और उसे फिल्मों व डिजिटल डिस्प्ले आदि से सुसज्जित किया गया है। उन्होंने बताया कि युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने व प्रोत्साहित करने के लिए विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और स्कूली छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी तथा विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *