करनाल/कीर्ति कथूरिया : सुमिता सिंह पूर्व विधायक करनाल ने प्रेम नगर में जनसंपर्क के दौरान भाई मोहिंद्र अघी के घर पर उपस्थित लोगों से सामाजिक व राजनीतिक चर्चा की सुमिता सिंह के पहुंचने पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
उपस्थित लोगों ने गलत परिवार पहचान पत्र के कारण उनकी पेंशन राशन कार्ड कट गए हैं बहुत परेशानी है कोई समाधान नहीं निकल रहा दफ्तरों मैं धक्के खा कर थक चुके है। इस मौके पर सुमिता सिंह ने कहा कि आप की शिकायतें जायज है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार परिवार पहचान पत्र के माध्यम से बीपीएल परिवारों का निवाला छीनने का काम कर रही है हरियाणा सरकार ने गरीब परिवार का नाम बीपीएल सूची से बाहर कर के अमीर घोषित कर दिया है जिन बीपीएल धारकों के घर में बिजली के कनेक्शन का बिल 9000 की राशि से अधिक आया है उन्हें इस योजना से वंचित करना सरकार का तुगलकी फरमान है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलतेअमीर व गरीब के बीच खाई बढ़ती जा रही है उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश सरकार में ना तो महिलाएं सुरक्षित है और ना ही आम जनता उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है कांग्रेस का साथ दें अगली सरकार कांग्रेस की है कांग्रेस सरकार आने पर सभी समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार पूरी तरह से कर्मचारी वर्ग का विश्वास खो चुकी है कर्मचारियों से जो भी वादे किए गए थे वह पूरे नहीं किए लिहाजा लिपिक , सुपवा स्टाफ, आशा वर्कर, रोडवेज कर्मचारी ,पटवारियों ने भी हड़ताल का ऐलान कर दिया है अब कर्मचारी सिर्फ चुनाव के इंतजार में ताकि सरकार को चलता किया जा सके।
इस अवसर पर महेंद्र अघी , शेखर मुंजाल ,नवीन सरदाना, पप्पू चावला, कांग्रेस युवा अध्यक्ष मनिंदर सिंह शंटी ,प्रीतम लंजारा, सरदार महल सिंह, टोनी कक्कड़ ,कपिल, साहिल वधवा, सुरेश वधवा ,ललित आहूजा, बिट्टू संधू , जोगा,अनिल शर्मा, सरदार सुखविंदर सिंह , पप्पू चावला आदि मौजूद थे।