करनाल/कीर्ति कथूरिया : पिछले साल पी. आर. 14 में बीमारी लगने के कारण किसानों ने बदली है धान इस बार पी. आर .26 किस्म का धान। जल्द पके का धान। 15 सितंबर से खरीद की मांग :-सुमिता सिंह

महामंत्री बीजेपी महिला सैल ने बीजेपी छोड कर कांग्रेस में आस्था व्यक्त की व कांग्रेस ज्वाइन की हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा करनाल की जनता के साथ 10 अगस्त को जन मिलन कार्यक्रम करेंगे इसमें हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदयभान व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी लोगों से रूबरू होंगे जन मिलन कार्यक्रम का आयोजन एसबीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे रोड में किया जाएगा।

जन मिलन कार्यक्रम के लिए न्योता देने पहुंची सुमिता सिंह पूर्व विधायक करनाल ने पार्श्व नाथ सिटी में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जन मिलन कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि एसबीएस स्कूल में शाम 4:00 बजे पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा जनता से मिलेंगे वह शिकायतों और समस्याओं को सुनेंगे।

कोई भी व्यक्ति जन मिलन कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी बात रख सकता है पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जनता की शिकायतें और समस्याएं विधानसभा में उठाएंगे। इस मौके पर अरुणा पवार महामंत्री बीजेपी महिला सैल ने बीजेपी छोड कर कांग्रेस में आस्था व्यक्त की व कांग्रेस ज्वाइन की सुमिता सिंह ने अरुणा पवार का कांग्रेस मेंआने का स्वागत किया व भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी में उन्हे पूरा मान सम्मान मिलेगा।

सुमिता सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हुई है प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है जनता कांग्रेस के शासनकाल को याद कर रही है उन्होंने कहा कि भाजपा राज में हर वर्ग दुखी है और किसान, मजदूर, व्यापारी ,कर्मचारी, युवा सहित हर वर्ग अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरा हुआ है सरकार सत्ता के नशे में चूर होकर जनता का जमकर शोषण कर रही है विकास व रोजगार के नाम पर प्रतिदिन झूठी घोषणाएं कर जनता को गुमराह कर रही है।

सरकार के प्रति हर वर्ग में आक्रोश है शिक्षित युवा वर्ग पाने के लिए दर दर की ठोकरें खा रहे हैं और सरकार रोजगार मुहिया करवाने की बजाय रोजगार छीनने का काम कर रही है सुमिता सिंह ने कहा कि रोजगार कौशल के नाम पर युवाओं के हितों से खिलवाड़ हो रहा है तो पोर्टल व परिवार पहचान पत्र के नाम पर जनता को दुखी करने की सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही आगामी चुनाव मे जनता भाजपा के किसी बहकावे व झूठे नारो में नहीं आएगी और वोट की चोट पर भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाकर कांग्रेस सरकार बनाने का काम करेगी।

उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में कांग्रेस की आंधी चल रही है जनता का रुझान दिनों दिन कांग्रेस की ओर बढ़ रहा है जनता जान चुकी है कि उनके हित व भला सिर्फ कांग्रेस में ही महफूज है उन्होंने बताया कि इस बार अधिकतर किसानों ने पी. आर. 26 किस्म का धान लगाया है क्योंकि पी. आर. 14 में पिछले साल बीमारी लग गई थी इसके पकाव की तिथि 10 से 15 सितंबर है लेकिन हरियाणा सरकार ने धान की खरीद 1 अक्टूबर से शुरू करने की योजना है।

सुमिता सिंह ने सरकार से अपील की राज्य में इस धान की खरीद 15 सितंबर से शुरू कराई जानी चाहिए इसके साथ नमी की अधिकता हो सकती है इसलिए सरकार को धान की नमी का मानक 17 से बढ़कर 19 से 20% किया जाना चाहिए अन्यथा पहले ही बाढ़ आदि से किसान परेशान है धान समय से नहीं बिका तो फिर उसे भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।

इसके साथ ही आर्तियो वा श्रमिकों को भी नुकसान होगा इस अवसर पर गौरव ,अजेंदरसिंह,कंवरपाल ,धरमवीर, तेजबीर, रजनीश चौधरी,मोहिंदर सिंह ,बिजेंद्र सैनी, शैंकी रोहतास लाठर, पवनसंधू,कपिल,भीम सिंह,संतोष तेजान,अशोक शर्मा,गुरबाज विर्क, रामकुमार लठवाल, अरुणा जी, परवीन, डॉक्टर कुलदीप,बिन्नी, टिंकु,देवी सिंह,बॉबी,आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *