:  जजपा विधायक नैना चौटाला का गठबंधन को लेकर विपक्षियों पर कटाक्ष

:  नैना चौटाला ने बाढड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर कई परियोजनाएं सौगात में दी, किसानों की समस्याएं सुनी

चरखी दादरी/कीर्ति कथूरिया : जजपा की बाढड़ा हलका से विधायक नैना सिंह चौटाला ने हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन को लेकर विपक्षियों पर कटाक्ष किया है। कहा कि विरोधियों का काम तो केवल कौवे की तरह कांव-कांव करना है। हरियाणा में भाजपा के साथ जजपा का गठबंधन फेवीकोल की तरह मजबूत जोड़ है। चुनाव के बाद तक का यह गठबंधन है और पूरे 5 साल सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। विपक्षी दलों की टिप्पणियों से गठबंधन सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

दरअसल विधायक नैना चौटाला चरखी दादरी के कस्बा बाढड़ा में पहुंची थी और अनाजमंडी में किसानों की समस्याएं भी सुनी। इस दौरान उन्होंने गांव नांधा में नये स्कूल भवन का उद्घाटन किया और ग्रामीण क्षेत्रों में करोड़ों रुपए की परियोजनों सौगात में दी। विधायक नैना चौटाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गठबंधन सरकार हर व्यक्ति को नजर में रखते हुए विकास कार्यों पर ध्यान दे रही है। यहीं कारण है कि सरकार की योजनाओं का सीधे रूप से आमजन को फायदा मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इसी का परिणाम है कि आज बाढडा क्षेत्र में भी करोडों रुपये की विकास योजनाएं चल रही हैं।

विधायक नैना चौटाला ने दिल्ली में धरनारत खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कहा कि महिला पहलवानों के साथ उचित न्याय होना चाहिए। जजपा पार्टी भी महिला पहलवानों के साथ है। हमारी बेटियों ने देश का तिरंगा संसार के कोने कोने में लहराया है। दोषी कोई भी हो उसे उसके अपराध कि सजा मिलनी चाहिए। वहीं किसानों की समस्याएं सुनते हुए नैना ने कहा कि सरसों की खरीद के लिए किसानों को दो दिन का समय कम मिला है। यहीं कारण है कि किसानों को अपन फसल बेचने के लिए लाइनों में लगना पड़ा। इस बारे में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के माध्यम से सीएम से समाधान बारे बात की जाएगी और किसानों को फसल बेचने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *