करनाल। ट्रांसपोर्ट नगर सेक्टर चार में ट्रक यूनियन की ओर से महाशिवरात्रि पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। सुबह हवन यज्ञ हुआ और दोपहर को भंडारा लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया। कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक खुराना ने कार्यक्रम मेें विशेष रूप से शिरकत की।

हवन यज्ञ में आहूतियां डालकर हर व्यक्ति के मंगलमय जीवन की कामना की। इस मौके पर अशोक खुराना ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व देश ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में भी मनाया जाता है। यह हमारा सौभाग्य है कि हम धर्म नगरी करनाल में रहते हैं। भगवान शिव की महिमा अपरंपार है। जो व्यक्ति सच्चे हृदय से भगवान शिव की आराधना करता है उसका जीवन सार्थक हो जाता है।

सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। इस अवसर पर ट्रक यूनियन प्रधान पीएस बेदी, शालू, गुरविंद्र सिंह, हरदीप सिंह, सुरिंद्र पाल सिंह सरपंच, अमरजीत सिंह, विजय कुमार, मिंटू, अशेक कुमार, अनिल कुमार, ओंकार सिंह, गोगा, अंगे्रज सिंह, रघबीर सिंह, जानपाल सिंह, श्रीकांत व संदीप मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *