बेंगलुरु/समृद्धि पराशर: विपक्षी एकता की दूसरे दिन की बैठक बेंगलुरु में जारी है। 2024 के आम चुनाव में भाजपा को हराने के लिए विपक्ष के 26 दल एक साथ आए हैं।
इस बैठक में विपक्षी दलों ने गठबंधन को नया नाम INDIA दिया है। यानी इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस।
RJD ने इस नाम की जानकारी सोशल मीडिया पर दी और लिखा कि अब पीएम मोदी को इंडिया कहने में भी पीड़ा होगी।
विपक्षी एकता बैठक चार बजे तक चलेगी। इसके बाद सभी दलों के नेता संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
इससे पहले 23 जून को पटना में 17 पार्टियां विपक्षी एकता की पहली बैठक में शामिल हुई थीं। पार्टी में फूट के बाद शरद पवार आज सीधे बैठक में शामिल होने बेंगलुरु पहुंचे।
मंगलवार को होने वाली बैठक में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम, राज्यवार गठबंधन, सीट शेयरिंग के अलावा महागठबंधन के नए नाम पर चर्चा हो सकती है।
सभी दलों के साथ कोऑर्डिनेशन के लिए एक संयोजक की नियुक्ति पर चर्चा होगी। सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी या नीतीश कुमार में से किसी एक को संयोजक बनाया जा सकता है।
सोनिया गांधी के नाम पर किसी भी दल को ऐतराज नहीं होगा, क्योंकि वो प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार नहीं होंगी।
हालांकि, दावा ये भी किया जा रहा है कि कांग्रेस इस पद को लेकर विवाद की स्थिति में पीछे भी हट सकती है।
बैठक से पहले सोमवार को कांग्रेस ने विपक्ष के नेताओं को डिनर पर इनवाइट किया था। कांग्रेस पार्टी के मुताबिक, इसमें 26 दल के नेता शामिल हुए।