करनाल/समृद्धि पराशर: सुमिता सिंह पूर्व विधायक करनाल ने अशोक नगर व अर्जुन नगर में सभा कर 6 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के जन मिलन कार्यक्रम का न्योता लोगों को दिया उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा 6 अगस्त को करनाल के एसडीएस मॉडल स्कूल रेलवे रोड में शाम 4:00 बजे जनता से मिलेंगे।
वे जन शिकायतों और समस्याओं को सुनने के लिए आ रहे हैं कोई भी संस्था व व्यक्ति जन मिलन कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी बात रख सकता है पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा जनता की शिकायतें व समस्याएं विधानसभा में उठाएंगे इस मौके पर उन्होंने कहा कि हरियाणा में 3 साल के बीच 33041 महिलाएं गायब हो चुकी हैं यानी प्रति दिन 30 महिलाएं यहां से गायब हो रही है यह केंद्र सरकार का आंकड़ा है ये आंकड़े इस बात को बताने के लिए काफी है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा सिर्फ जुमला था।
3 लड़कियां गायब होने पर केरला स्टोरी बनाने वालों 30,000 हरियाणा की बेटियों पर कब हरियाणा स्टोरी बनाओगे उन्होंने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ घटी भयानक हिंसा की घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है इनको महंगाई बेरोजगारी और अन्य जनहित से जुड़े मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं सुमिता सिंह ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार के कानून व्यवस्था को बुरी तरह से चौपट कर दिया है नूह में हुई हिंसा सरकार की विफलता का परिणाम है।
सुमिता सिंह ने प्रदेश के लोगों से अपील की कि अमन ,चैन, शांति और भाईचारा बनाकर रखें। इस अवसर पर मोंटी गुप्ता ,मुकेश गिरिधर सुनीता मलिक, अमित कुंडू, प्रदीप कादयान, संजू ,नवीन नरवाल, विनोद रावल, ललित गिरधर, बंटी शाह ,अनिल शाह, यशपाल ग्रोवर, सुरेंद्र पसरिचा ,रोजी बत्रा ,धीरज सिक्का, भूरे लाल इत्यादि मौजूद थे।