अंबाला/समृद्धि पाराशर: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि “हरियाणा से कबूतरबाजी को पूरी तरह से खत्म करेंगे, इस मामले में छोटा या बड़ा, जो भी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।“
पत्रकारों से बातचीत के दौरान विज ने कहा कि लोग अपनी मेहनत की कमाई, अपनी जमीन, जेवर, मकान तक बेचकर विदेश जाने के लिए पैसे देते हैं और यह कबूतरबाज लोगों से खिलवाड़ करते हैं। हरियाणा में इन सबको कुचलकर खत्म किया जाएगा।
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कबूतरबाजी के केस हरियाणा में बढ़ते जा रहे हैं और पहले भी उन्होंने आईजी भारती अरोड़ा के नेतृत्व में एसआईटी बनाई थी। तब एसआईटी ने 589 लोगों को गिरफ्तार कर इस पर लगाम लगाई थी। अब दोबारा मामले आ रहे हैं इसलिए अम्बाला रेंज के आईजी सिबास कबिराज के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है जिसमें अम्बाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा और कैथल के एसपी अभिषेक जोरवाल शामिल है।
उन्होंने कहा कि एसआईटी ने काम करना शुरू कर दिया है और एक टोल फ्री नंबर 8053003400 जारी किया है जिस पर लोग अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं। जब से टोल फ्री नंबर जारी किया है तब से आठ शिकायतें भी आ चुकी हैं। इसमें पुराने 165 पेंडिंग केसों को भी एसआईटी ने निगरानी में लिया है। यह फैसला भी किया गया है कि एसआईटी के साथ हर जिले में डीएसपी हैडक्वार्टर नोडल अधिकारी होगा और एसआईटी उनके संपर्क में रहकर कार्रवाई करेगी।
कानून व्यवस्था को लेकर अब रेंज वाइस बैठक होगी – विज
कानून व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए अब प्रदेश में रेंज स्तर पर बैठकें होगी। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि वह मुख्यालय में पुलिस विभाग से बैठक करते-रहते हैं, मगर अब उन्होंने हर रेंज वाइस बैठक करने का निर्णय लिया है। आज वह गुरुग्राम में लॉ-ऑडर की स्थिति का जायजा लेने के लिए बैठक कर रहे है, जिसमें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
देश की एजेंसियां अपना काम कर रही, अब कांग्रेस व आम आदमी पार्टी को रस्सी का भी सांप नजर आने लगा हैं – विज
भाजपा सरकार पर सीबीआई व अन्य एजेंसियों का दुरुपयोग लगाने के आरोप कांग्रेस व आम आदमी पार्टी द्वारा लगाने पर गृह मंत्री अनिल विज ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “अब इनको तो रस्सी का भी सांप नजर आने लगा है”। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कोई मुख्यमंत्री हो, राहुल गांधी हो या कोई और नेता हो। इन सबको एजेंसियों का भय सताने लगा है और एजेंसियों का भय उन्हीं को होता है जिन्होंने गलत काम किए हों। जिन्होंने गलत काम नहीं किया वह कंबल तान कर सोते हैं। उन्होंने कहा कि यह बार-बार रोज प्रतिदिन बोल रहे हैं और इन्होंने बारी लगा रखी है कि रोज एक दिन एक नेता बोलेगा और किसी दिन राहुल गांधी स्वयं बोलेंगे।
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि ईडी और सीबीआई देश की सर्वोच्च एजेंसियां है जिन्होंने अपनी मेहनत से नाम कमाया है और विपक्षी दल उनका नाम खराब करना चाहते हैं। एजेंसियां किसी के दबाव में काम नहीं करती और वह स्वतंत्र काम करते हैं। यदि इन्होंने गलत काम नहीं किया तो इन्हें किस बात की चिंता है। यदि एजेंसियां कोई जांच कर रही है तो विपक्षी दलों को जांच करने देनी चाहिए।
मोदी सरकार ने किसानों की ओर सबसे ज्यादा ध्यान दिया – विज
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आई है, किसानों और खेतों की ओर सबसे ज्यादा ध्यान दिया गया है। किसान खुशहाल हो, खेतों में फसलें लहलहाए, घरों में मेहनताना ठीक मिले, इसके लिए मोदी सरकार लगातार काम कर रही है। विपक्ष का काम बोलना है और अपने राज में विपक्ष ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया।
सिरफिरे लोग मीडिया की सुर्खियां बनना चाहते हैं – विज
एक कांग्रेस नेता द्वारा अतीक अहमद को शहीद का दर्जा देने एवं कब्र पर तिरंगा फहराने के मामले में मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सिरफिरे लोग होते हैं जोकि खाली मीडिया की सुर्खियां बनना चाहते हैं। इसलिए इस प्रकार के काम ऐसे लोग कर रहे हैं।