करनाल/भव्या नारंग: कांग्रेस सेवादल के संस्थापक डा. नारायण सुब्बाराव हार्डिकर की पुण्य तिथि पर उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। कार्यकर्ताओं ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर प्रदेश महासचिव जोगिंद्र चौहान, जिला प्रधान अनिल शर्मा व ग्रामीण जिला प्रधान मदन राणा ने कहा कि डा. नारायण सुब्बाराव ने स्वतंत्रता संग्राम के लिए स्वयं सेवकों की भर्ती कर उन्हें प्रशिक्षित किया था। वर्ष 1923 में सेवादल की स्थापना की गई थी तब से यह संगठन कार्य कर रहा है। काग्रेस सेवादल के बैनर तले हजारों स्वयंसेवकों ने स्वतंत्रता की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया। डा. नारायण सुब्बाराव हार्डिकर का जन्म कर्नाटक के रत्नागिरी में हुआ था। देश की आजादी के समय कुछ कार्यकर्ताओं में अनुशासनहीनता थी, इस अनुशासनहीनता को रोकने के लिए उन्होंने सेवादल की स्थापना की। उस वक्त उसका नाम हिन्दुस्तानी सेवादल रखा गया। बाद में कांग्रेस सेवादल में विलीन हुआ। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव जोगिंद्र चौहान, जिला प्रधान अनिल शर्मा, ग्रामीण जिला प्रधान मदन राणा, उपाध्यक्ष प्रशोत्तम चौरा, सुरजीत सिंह उमरपुर, ईशम सिंह चौहान बलजीत चौहान सिंह चौहान सुरेंद्र मंगलोरा, मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा, महासचिव डा. जगमाल सिंह, सिराज चौधरी, सचिव राजिंद्र निषाद, रामप्रकाश, हरिराम प्रधान, वजीर चंद, राजिंद्र सिंह, इंद्री ब्लाक महासचिव सुनील कुमार, जिला महासिचव कृष्ण सिंह, सचिव नरेंद्र जांगड़ा, सुरेंद्र सिंह, रणधीर सिंह फौजी व महासचिव रणदीप चौधरी मौजूद रहे।