करनाल/समृद्धि पराशर: कांग्रेस सेवादल के संस्थापक डॉ.नारायण सुब्बाराव हार्डिकर की जयंती पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें नमन किया। स्वतंत्रता आंदोलन के दिनों में जेल में रहकर सेवादल जैसे संगठन की स्थापना करने वाली स्वतंत्रता सेनानी एवं विचारक डा. नारायण सुब्बाराव की जयंती पर सेवादल कार्यकर्ताओं ने उनके सुझाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

प्रदेश महासचिव जोगिंद्र चौहान, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा व ग्रामीण जिला प्रधान मदन राणा ने कहा कि हार्डिकर एक महान विचारक थे। 1923 में सेवादल की स्थापना की तथा स्वयं सेवकों को अनुशासित सिपाही के रूप में तैयार किया और यही सेवादल अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता आंदोलन में कांग्रेस के कवच बन गए थे।

आजादी की लड़ाई और इसके बाद आजाद भारत के निर्माण में भी सेवादल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कांग्रेस सेवादल की ओर से हार्डिकर जयंती पर पौधे भी रोपित किए गए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रशोत्तम चौरा, सुरजीत उमरपुर, सुरेंद्र मंगलोरा, मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा, महासचिव डा. जगमाल सिंह, उपप्रधान बलजीत चौहान, सुरेंद्र सिंह, राजबीर सिंह गोंदर, सिराज चौधरी, सचिव राजिंद्र निषाद, रामप्रकाश, हरिराम प्रधान, वजीर चंद, राजिंद्र सिंह, इंद्री ब्लाक महासचिव सुनील कुमार, जिला महासचिव कृष्ण सिंह, सचिव नरेंद्र जांगड़ा, सुरेंद्र सिंह, रणधीर सिंह फौजी व महासचिव रणदीप चौधरी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *