करनाल/समृद्धि पराशर: कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह ने जंतर मंतर पर खिलाडिय़ों से मिलने जा रहे राज्य सभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के शासनकाल में देश में अघोषित अमरजेंसी लगी हुई है। लोकतंत्र को जड़ से समाप्त करने का षडयंत्र रचा जा रहा है। दीपेंद्र हुड्डा धरने पर डटे पहलवानों से मिल कर उनका दुख बांटना चाहते थे, लेकिन पुलिस प्रशासन ने धारा 144 का हवाला देकर उन्हें पहलवानों से नहीं मिलने दिया और पुलिस थाने ले गई।
त्रिलोचन सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा खिलाडिय़ों पर भी बल प्रयोग किया गया। कई खिलाडिय़ों को चोट भी लगी है। उन्होंने कहा कि डब्लयूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
पुलिस ने अब तक उसे अरेस्ट क्यों नहीं किया। बेटी बचाने बेटी पढ़ाने का दावा करने वाली सरकार क्या सो रही है। उन्होंने कहा कि धरने पर बैठे पहलवानों ने जो आरोप लगाए हैं उनके आधार पर बृजभूषण को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाना चाहिए। कांग्रेस पहलवानों के संघर्ष में उनके साथ खड़ी है।