करनाल/कीर्ति कथूरिया : गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। स्कूल के चेयरमैन त्रिलोचन सिंह ने ध्वजारोहण करते हुए सबसे आह्वान किया कि शहीद वीर जवानों के दिखाए मार्ग पर चलते हुए देश की आजादी को संजोए रखने का संकल्प लें।
उन्होंने शहीद भगत सिंह, शहीद राज गुरु, शहीद सुखदेव, शहीद उधम सिंह, लाजपत राय, महात्म गांधी व सुभाष चंद्र बोस का जिक्र करते हुए उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि आज जिस आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं, वह वीर जवानों की शहादत से हमें मिली है। त्रिलोचन सिंह ने कहा कि देश में अफरा तफरी का माहौल है, इससे देश को बचाने के लिए भाईचारा कायम रखते हुए कार्य करने होंगे।
इस अवसर पर स्कूल निदेशक जसबीर गुलाटी, प्रिंसिपल सविता अग्रवाल, सुप्रीत कौर, अशोक खुराना, गगन मेहता व स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।
इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रावर रोड पर विनोद शर्मा के निवास पर ध्वजारोहण किया। इस मौके पर त्रिलोचन सिंह ने कहा कि देश व प्रदेश की वर्तमान सरकारें देश को बांटने वाली राजनीति कर रही है। इन कुशासकों से देश को बचा कर अगले साल कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लें।
यह ठान लें कि कांग्रेस को लाना देश को बचाना है। इस अवसर पर विनोद शर्मा, पूर्व अध्यक्ष अशोक खुराना, कांग्रेस नेत्री रानी कांबोज, परमजीत भारद्वाज, सुरिंद्र नंबरदार, गुरपाल सिंह, जितेंद्र भारद्वाज, रिंकू, भूपिंद्र, पवन शर्मा, अंशुल लाठर, सूरज लाठर, अमनदीप, अवनीश भारद्वाज, कर्ण कालिया, बालकिशन व भीम सिंह आदि मौजूद रहे।