करनाल:- कांग्रेस पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत रविवार को सदर बाजार में पूर्व विधायक सुमिता सिंह के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गई। इस पद यात्रा की शुरुआत श्री गुरु रविदास मंदिर रमेश नगर से शुरू होकर अंबेडकर नगर, इंदिरा कॉलोनी भीम नगर, विकट मोहल्ला ,तोपखाना, दराबी लाइन सदर बाजार लोगों से हाथ जोड़ने की मुहिम में लोगों को जोड़ो व राहुल गांधी की चिट्ठी व भाजपा के खिलाफ पार्टी द्वारा तैयार की चार्जशीट की कॉपी भी लोगों में वितरित की।
सदर बाजार पहुंचने पर हर गली मोहल्ले में सुमिता सिंह का महिलाओं और लोगों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया। लोगों को कांग्रेस कीजनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और भाजपा के कुशासन की पोल खोली गई। इस मौके पर सुमिता सिंह ने कहा कि कांग्रेस सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों से महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। इसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। विकास ही कांग्रेस का नारा है।
कांग्रेस ने कभी जनता से झूठे वादे नहीं किए। जो भी वादे किए सरकार में आने के बाद उसे पूरा भी किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मित्रकाल में डूब चुकी है। हिंडनबर्ग की हालिया रिपोर्ट ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा सरकार की अडानी के पक्ष में क्रोनी कैप्टिलिज्म की पोल खोल कर रख दी है। जिस तरह भाजपा सरकार केवल अपने पूंजीपती मित्रों को फायदा पहुंचाने की नीति पर काम कर रही है उससे आज पूरा देश बेहद चिंतित व दुखी है।
सुमिता सिंह ने लोगों से आह्वान किया कि देश को बचाने के लिए कांग्रेस का साथ दें  इस पदयात्रा में शामिल दया प्रकाश ,हरद्वारी लाल, भारत भूषण, रोहित जोशी, दिलीप ,जोगिंदर कर्दम, उत्तम, फतेहचंद ,जोगिंदर, हुकमचंद ,ठाकुरदास ,सनी, गौरव रमेश ,महिंद्र ,राकेश कुमार ,राजन कालरा ,तेजपाल, प्रकाश, मोंटी, रवि ,आशीष, रिंकू सौदा, बिशन दास ,प्रभु दयाल ,सुनीता रानी ,मीनू दुआ ,अमित ,सुंदरलाल, कालीचरण इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *