चंडीगढ़/समृद्धि पराशर: हरियाणा में अहीरवाल की सियासत को अपने हिसाब से चलाने वाले केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह एक बार फिर शक्ति प्रदर्शन के जरिए अपनी ताकत दिखाने की कोशिश करेंगे।
25 जून को गुरुग्राम के पटौदी में बड़ी रैली होने वाली है।
हालांकि इस बार रैली राव इन्द्रजीत सिंह की तरफ से नहीं, बल्कि भाजपा द्वारा हर लोकसभा क्षेत्र में शुरू की गई रैलियों की कड़ी में हो रही है।
रैली राव इन्द्रजीत सिंह के संयोजन में होगी। ऐसे में वह रैली में जुटने वाली भीड़ के जरिए समर्थकों के बीच अपनी पकड़ का संदेश शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाने की कोशिश में रहेंगे।
रैली की सबसे बड़ी खास बात यह है कि पटौदी से रामपुरा हाउस का पुराना नाता रहा, लेकिन गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा पटौदी विधानसभा क्षेत्र मोदी कैबिनेट में पावरफुल मंत्री भूपेंद्र यादव का है।
उनका पैतृक गांव जमालपुर इसी हल्के में आता है। इस रैली में भूपेन्द्र यादव के आने की संभावना ना के बराबर ही है।