चंडीगढ़/समृद्धि पराशर: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज हरियाणा को सौगात देते हुए सोनीपत में दिल्ली से पानीपत तक आठ लेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर 11 फ्लाई ओवरों का लोकार्पण किया। यह परियोजना 24 किलोमीटर लंबी है और इस पर लगभग 900 करोड़ रुपए की लागत आई है।

इस अवसर पर आयोजित गौरवशाली भारत रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का स्वागत करते हुए हरियाणा को सड़क परियोजनाओं की सौगात देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आज केंद्रीय मंत्री नेशनल हाईवे पर दिल्ली से पानीपत तक 11 फ्लाईओवर का उद्घाटन करने के साथ साथ करनाल बाईपास तथा अंबाला शहर के लिए नए बाईपास का भी शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं की लागत लगभग 3700 करोड़ रुपये है।

मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में अभी तक 17 नेशनल हाईवे बन चूके हैं और विशेष बात यह है कि हरियाणा शायद एकमात्र ऐसा प्रदेश है, जिसके सब जिला केंद्र नेशनल हाईवे से जुड़ गए हैं। इसके अलावा भी भविष्य में कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार को 9 साल पूरे हो गए हैं। साढ़े 8 सालों से हरियाणा में भी डबल इंजन की सरकार ने विकास की नई इबादत लिखी है। सड़क और रेल तंत्र को मजबूत करने के साथ-साथ आज हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा कर रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार केंद्र सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर योजनाओं को लागू कर रही है।

उन्होंने कहा कि 10 साल पहले सभी जानते हैं कि प्रदेश में किस प्रकार का भय, भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद की सरकार थी। हमने इन बुराईयों को जड़ से समाप्त किया है। इन साढ़े 8 सालों में निडर होकर सब लोग अपना काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बिना किसी पर्ची खर्ची के, बिना भेदभाव के मिशन मैरिट पर सरकारी नौकरियां दी। आज युवा शिक्षा की ओर अग्रसर है।

वर्तमान राज्य सरकार ने थ्री-सी और थ्री-डी पर किया प्रहार

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार एक सिद्धांत पर कार्य करती है। हमारी सरकार थ्री-सी पर प्रहार करती है, जिसमें करप्शन, क्राइम और कास्ट से जुड़ी राजनीति पर हमने गहरी चोट की है। सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है। उन्होंने कहा कि 3-सी पर प्रहार करने के साथ ही प्रदेश सरकार ने 5-एस शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वाभिमान, सुरक्षा और स्वालंबन पर जोर दिया है। हरियाणा में परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पात्र नागरिकों को हर योजना का लाभ घर बैठे ही मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी गत दिवस कहा था कि पहले हरियाणा में थ्री-डी यानी दरबारी, दामाद और डीलरों की सरकार चलती थी और वर्तमान राज्य सरकार ने इस थ्री-डी को समाप्त किया और भय, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार जनता को उपलब्‍ध करवाई है।

कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की तुलना में वर्तमान राज्य सरकार कई मायनों में आगे

मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की तुलना में वर्तमान राज्य सरकार कई मायनों में रिकॉर्ड स्थापित किये हैं। सरकार ने अनेक ऐसी योजनाओं को लागू किया है, जिनका अनुसरण आज देश के दूसरे राज्य भी कर रहे हैं। विपक्ष के नेता घोषणाओं की तो भरमार लगाते थे, लेकिन उन घोषणाओं पर कभी काम नहीं करते थे। हमने जो कहा, उससे भी बढ़कर काम किए हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में किसानों को 6 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजा मिलता था। इस राशि को उन्होंने 10,000 रुपये किया था, लेकिन एक पैसा भी नहीं दिया। उनका पैसा हमारी सरकार ने दिया। कांग्रेस ने अपने 10 साल के कार्यकाल में लगभग 1250 करोड़ रुपये का मुआवजा किसानों को दिया। जबकि वर्तमान राज्य सरकार पिछले साढ़े 8 सालों में 11,000 करोड़ रुपये का मुआवजा दे चुकी है।

उन्होंने कहा कि चाहे एमएसपी पर फसल की खरीद हो या किसानों को जोखिम फ्री करने के लिए भावांतर भरपाई योजना की शुरुआत हो, हमारी सरकार ने सदैव किसानों के हित में काम किया है। इस बार भी सूरजमुखी के किसानों को भावांतर भरपाई योजना के तहत 1 हजार रुपये की राशि दी गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में वृद्धजनों को 1000 रुपये सम्मान पेंशन मिलती थी। हमारी सरकार ने इसे आज 2750 रुपये तक कर दिया है। पेंशन की यह राशि पूरे देश में सबसे अधिक है और इसी कार्यकाल में इस राशि को 3000 रुपये करेंगे। उन्होंने कहा कि हम विपक्ष की तरह खोखली बातें नहीं करते।

उन्होंने कहा कि विवाह शगुन योजना में पिछली सरकार में 31,000 रुपये मिलते थे। जबकि आज हम 71 हजार रुपये तक की राशि दे रहे हैं। अनुसूचित जाति से संबंधित लोगों को उनके घरों की मरम्मत के लिए पिछली सरकार में 25,000 रुपये की राशि मिलती थी, जबकि वर्तमान राज्य सरकार 80,000 रुपये दे रही है। इतना ही नहीं, पिछली सरकार में केवल 538 गांव में ही 24 घंटे बिजली मिलती थी, जबकि हमारी सरकार में 5737 गांवों में इस समय 24 घंटे बिजली मिलती है।

कांग्रेस सरकार ने दी केवल 86 हजार नौकरियां, जबकि वर्तमान राज्य सरकार में अब तक मिली 1.10 लाख नौकरियां

मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस के 10 साल के कार्यकाल में 86,000 नौकरियां दी गई। जबकि हमारी सरकार अभी तक 1 लाख 10 हजार नौकरियां दे चुकी है और 60,000 नौकरियां पाइप लाइन में हैं। इस प्रकार हमारी सरकार के 10 साल पूरे होने पर नौकरियों की संख्या 1,70,000 हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के नेता मेट्रो की बात करते थे। मेट्रो पर वे सभी खोखली घोषणाएं करते ‌थे। जबकि हमारी सरकार ने मेट्रो परियोजनाओं को विस्तार दिया और उनको पूरा ‌करवाया। उन्होंने कहा कि 10 सालों में कांग्रेस सरकार ने कुल 1600 करोड़ रुपये खर्च किए थे। जबकि वर्तमान राज्य सरकार अभी तक 3900 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है। उन्होंने कहा कि कुंडली तक मेट्रो पहुंच जाएगी। इसके अलावा, सराय-काले-खां से पानीपत और करनाल तक आरआरटीएस मंजूर हो चुका है। बहुत जल्द इसका निर्माण शुरू हो जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान क्षेत्र में कांग्रेस के कार्यकाल में 903 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। जबकि अभी तक हमारी सरकार 1683 करोड़ रुपये की राशि खर्च कर चुकी है। पिछली सरकार ने जीतने काम अधूरे छोड़े थे, वह सब हमने पूरे किए।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, सांसद रमेश कौशिक, विधायक मोहन लाल बड़ौली निर्मल चौधरी, महिपाल ढांडा, कृष्‍ण मिड्ढा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *