करनाल/कीर्ति कथूरिया : प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं करनाल विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी नायब सिंह सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश में अभूतपूर्व बदलाव आया है और विश्व पटल पर भारत की छवि सशक्त हुई हैं।
यह नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व क्षमता का ही कमाल है कि आज विश्व में भारतीयों को भी मान-सम्मान बढ़ा हैं। मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी सुमन सैनी शुक्रवार को करनाल के सेक्टर-7 में संजीव मित्तल, आनंद विहार कालोनी में मास्टर शिव कुमार, मुगल कैनाल मार्किट में सुमित सैन ठाकुर व पुरानी सब्जी मंडल में प्रवीन गुप्ता, अजय जैन व नवीन भाटिया द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में पहुंची।
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि करनाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल व विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी नायब सिंह सैनी को भारी बहुमत से जिताकर भेजें ताकि हमारा देश लगातार आगे बढ़ सके। सुमन सैनी ने गांव पुंडरक में शिव मंदिर में हर वर्ष आयोजित होने वाले बाबा लाल गिरी जी के भंडारे में पहुंच कर आशीर्वाद लिया और भंडारे में पहुंची संगत को प्रशाद वितरित कर सभी के साथ बैठ कर प्रशाद ग्रहण किया।
सुमन सैनी ने कहा कि सरकार की अनेकों योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचा है। उज्जवला योजना के अन्तर्गत प्रत्येक पात्र परिवार तक रसोई गैस उपलब्ध करवाना, हर घर नल से जल, रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की और अग्रसर होना तथा अनुच्छेद 370 के विभिन प्रावधान हटना व श्री राम मंदिर निर्माण जैसे ऐतिहासिक कार्य करने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हुआ है।
इसलिए देश को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा सरकार को चुनें और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए 25 मई को कमल का बटन दबाएं। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम की चेयरपर्सन निर्मला बैरागी, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा मीना कांबोज, मेघा भंडारी, वीर विक्रम कुमार, सुभाष चंद्र, मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार, सविता, लक्ष्मण चौहान, धर्मबीर, राजेन्द्र, भीम सिंह, रमेश, संजय भ_, सहित अन्य मौजूद रहे।