हिसार/कीर्ति कथूरिया : हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा वास्तव में अंत्योदय के सपने को साकार करने में अहम भूमिका अदा कर रही है।
डॉ. कमल गुप्ता आज हिसार में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में नागरिकों से रूबरू हुए।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार अंत्योदय की भावना के साथ लोगों की भलाई के लिए काम कर रही है। इसी कड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से लोगों के घर द्वार पर पहुंचकर जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
यात्रा के माध्यम से पंक्ति में अंतिम जरूरतमंद व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचाने की सकारात्मक कोशिश की जा रही हैै। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि जब वर्ष 2047 में देश की आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने तक हमारा देश पूर्ण रूप से विकसित हो।
अंत्योदय की भावना से अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचे। इसी उद्देश्य को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार निरंतर रूप से प्रयास कर रही है। इस दौरान नागरिकों को विकसित भारत संकल्प यात्रा मोदी की गारंटी वाली वैन में लगी एलईडी पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
उन्होंने कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों का अवलोकन भी किया। विभिन्न विभागों द्वारा स्टालों के माध्यम से नागरिकों को स्वामित्व योजना, उज्ज्वला, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, अंत्योदय योजना, पीएम-स्वनिधि योजना आदि की संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को हमारा संकल्प-विकसित भारत की शपथ भी दिलाई।