अम्बाला/कीर्ति कथूरिया : अम्बाला शहर में आयोजित किये जा रहे धार्मिक और एतिहासिक महत्व के उत्तर भारत के प्रसिद्ध वामन द्वादशी मेले की प्रथम संध्या का शुभारम्भ त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं बीजेपी हरियाणा के प्रभारी विप्लुब कुमार देव, परिवहन एवं उच्च शिक्षा मंत्री मूल चंद शर्मा, स्थानीय विधायक असीम गोयल नन्यौला, विधायक मोहन लाल कौशिक, भाजपा जिला प्रधान राजेश बतौरा ने दीप प्रज्वलित करके किया।

इससे पहले मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने भगवान वामन का आर्शीवाद भी प्राप्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक असीम गोयल ने की। इस मौके पर सनातन धर्म सभा के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री, विधायक अम्बाला शहर, विधायक राई को स्मृति चिन्ह व शाल भेंट कर उनका भव्य अभिनंदन भी किया।

त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं बीजेपी हरियाणा के प्रभारी विप्लुब कुमार देव ने भगवान वामनद्वादशी के मेले पर भारी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को तीन दिवसीय मेले की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान वामन ने राजा बलि का अंहकार खत्म करने के लिए जन्म लिया था। यह मेला पिछले 135 वर्षो से मनाने का काम किया जा रहा है और इसका इतिहास 300 साल पुराना हैं ।

उन्होंने कहा कि हमारा धर्म सनातन हैं और सनातन धर्म था, है और सदा रहेगा, इसको खत्म करने वाले ही खत्म हो गए। चाहे वो मुगल थे या ब्रिटिश थे वो ही खत्म हो गए। उन्होनें कहा कि पूरी दुनिया में भारत को अध्यात्मिक देश के नाम से जाना हैं, क्योंकि इसका इतिहास बहुत पुराना हैं।

उन्होंने कहा कि हम यहां पर भारी संख्या में भगवान वामन की पूजा करने इसलिए आए है क्योकि हम सनातन धर्म से सम्बधं रखते हैं। उन्होनें कहा कि भारत की सनातन व संस्कृति को लेकर विपक्ष ओच्छी राजनीति कर रहा हैं। दक्षिण में एक पार्टी के ओच्छे नेता ने सनातन धर्म को लेकर जो टिप्पणी की है वह अशोभनीय है जिसकी पूरे देश में निन्दा हो रही हैं। उन्होंने कहा कि भारत को कोई पराजित नहीं कर सकता।

क्योंकि इस देश में भगवान राम, भगवान श्री कृष्ण व अनेक ऋषिमुनियों ने जन्म लिया हैं तथा हम ऋषियों के वंशज हैं और सनातन को कोई खत्म नहीं कर सकता। हम भारतीय है और संस्कार और सनातन से जुडे हुए हैं, हम प्रकृति के साथ जीते हैं। उन्होंने कहा कि मेले में उन्हें जो आने का मौका मिला है इसके लिए वे अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल का आभार प्रकट करते हैं।

इस मौके पर परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा ने बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भगवान वामन विष्णु के पांचवे अवतार हैं और सभी धर्मों की परिभाषा मिलजुल कर स्नेह एवं भाईचारे के साथ रहना है और यही भगवान वामन का संदेश है। अम्बाला हर क्षेत्र में शुरू से ही ऐतिहासिक रहा हैं, 1857 क्रांति की पहली चिंगारी अम्बाला से उठी थी, राजनीतिक क्षेत्र की बात करें तो स्वर्गीय सुषमा स्वराज ने भी अम्बाला से ही राजनीति की शुरूआत की थी।

उन्होनें कहा कि जबभी पृथ्वी पर पाप और अभिमान बढता है तो उसको समाप्त करने के लिए व धर्म की स्थापना करने के लिए भगवान अवतार लेते है और भगवान वामन ने बौने के रूप में अवतार लेकर राजा बलि का अहंकार तोड़ा था। वामन भगवान ने राजा बलि से तीन पग भूमि मांगी थी, इस पर राजा बलि ने भगवान को तीन पग भूमि देने का संकल्प किया, तब भगवान वामन ने एक पाव से पूरी पृथ्वी को नाप दिया और दूसरे पांव से पूरे आकाश को नाप दिया और राजा बलि से कहा कि अब मैं तीसरा पांव कहा रखू, तब राजा बलि ने उनके सामने अपना सिर झुकाते हुए कहा कि भगवन आप अपना तीसरा पांव मेरे सिर पर रखो ।

भगवान वामन ने राजा बलि को अपना आर्शीवाद देकर उसे अमर कर दिया। उन्होंने सनातन धर्म सभा के पदाधिकारियों द्वारा कई वर्षों से मेले का आयोजन करने की सराहना की और कहा कि यह मेला एक भव्य एवं एतिहासिक मेला है। उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म में वामन द्वादशी का अपना ही महत्व है। उन्होंने इस मौके पर मेले के आयोजकों को मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए 11 लाख रूपए देने की घोषणा की।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक असीम गोयल ने मुख्य अतिथि व अन्य वशिष्ठ अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि धार्मिक और एतिहासिक दृष्टि से अम्बाला जिला की देश में विशेष पहचान है। उन्होंने कहा कि भारत ऋषि-मूनियों और मेले व उत्सवों का देश है जहां सभी धर्मों के लोग परस्पर प्रेम और सौहार्द के साथ इन आयोजनों में श्रद्धापूर्वक शामिल होते हैं।

भगवान वामन तीर्थ के इतिहास का उल्लेख करते हुए इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजा बलि की त्याग भावना से प्रभावित होकर भगवान वामन ने उन्हें महाबलिदानी कहा था और अम्बाला की धरा से ही बलिदान शब्द की उत्पत्ति मानी जाती है। उन्होंने कहा कि सनातन सभा द्वारा पिछले 135 वर्षो से इस मेले का आयोजन किया जा रहा है और इस मेले का इतिहास 300 साल पुराना हैं।

इस मौके पर विधायक मोहन लाल कौशिक ने भगवान वामन द्वादशी के मेले के सफल आयोजन के लिए पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि यहां पर काफी संख्या में श्रद्धालु आकर भगवान का आर्शीवाद प्राप्त करते हैं।

इस मौके पर मशहूर गायक हेमन्त बृजवासी व अर्जुन गिल ने भजनों के माध्यम से गीतों एवं अन्य प्रस्तुतियां दी जिसकी सभी लोगों ने तालियां बजाकर सराहना की। इसके साथ-साथ उन्होंने अन्य धार्मिक गीतों के माध्यम से सभी का मनोरंजन किया।

इस अवसर पर श्री सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष एवं मेला संयोजक नरेश अग्रवाल, सह मेला आयोजक अरविंद लक्की, सचिव सोहन लाल परवंदा, कोषाध्यक्ष कुलभूषण गोयल, उपप्रधान विनोद बंसल, मनोज गोयल, भाजपा जिला प्रधान राजेश बतौरा, रितेश गोयल, संजीव गोयल टोनी, हितैष जैन, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और हजारों की संख्या में श्रद्धालू मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *