हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा अम्बाला छावनी विधायक श्री अनिल विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल ने यदि पवित्र ग्रंथ गीता व रामायण पहले पढ़ी होती तो शायद यह नौबत ही नहीं आती।

श्री विज ने कहा कि जिस तरह किसी न किसी का कोई आराध्य होता है, इसी तरह केजरीवाल के दिमाग में भी प्रधानमंत्री है और जेल में भी केजरीवाल प्रधानमंत्री बनने की ख्वाहिश छोड़ना नहीं चाहते।

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने गीता, रामायण के अलावा प्रधानमंत्री तय करने की किताब की मांग की है।

दिल्ली में हुई इंडी गठबंधन की रैली पर पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि जो बात इन्होने रैली के जरिये कही है यह बात अगर उनमें दम है तो अपने वकील के जरिए कोर्ट में कहे। उन्होंने कहा कि यह वो लोग है जो दोनों मुख्यमंत्रियों की पत्नियों को आगे करके भावनात्मक रूप से वोटों को प्रभावित करना चाहते है।

वहीं, कांग्रेस को दोबारा इन्कमटैक्स का दूसरा नोटिस मिलने पर विज ने कहा कि अगर कोई समय से रिटर्न नहीं भरेगा तो नोटिस आएगा। इनका बड़ा काम है तो बड़ी राशि का नोटिस आएगा जिसका छोटा काम है उसे छोटे नोटिस दिए जाते हैं। इसमें हाय तौबा करने की क्या जरूरत है।

हरियाणा में कांग्रेस के पास प्रत्याशी नहीं, यह चंद लोगों के धड़े बने हैं : अनिल विज

उधर, हरियाणा में कांग्रेस द्वारा अब तक प्रत्याशी घोषित नहीं करने पर पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस के पास प्रत्याशी कहां है, यह तो चंद लोगों के बनाए हुए धड़े है और यह एक साथ बैठ नहीं सकते।

रेस्लर खली ने पूर्व मंत्री अनिल विज से मुलाकात की

वहीं, आज पूर्व मंत्री अनिल विज से उनके आवास पर रेसलर ग्रेट खली ने मुलाक़ात की और उन्हें करनाल आने का न्यौता दिया। पत्रकारों से बात करते हुए ग्रेट खली ने बताया कि अनिल विज से उनके पारिवारिक रिश्ते है इसलिए उनसे मिलने आया हूं। साथ ही शनिवार को वे एक शो करवाते है उसमे भी पूर्व मंत्री अनिल विज को आने का न्यौता दिया है।

पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने इस मुलाक़ात को पारिवारिक सम्बन्ध बताया और कहा कि खली जब भी अंबाला से निकलते है तो उनके पास आकर अपने अनुभव शेयर करते है। खली द्वारा रेस्लिंग मुकाबले अम्बाला में करवाने के सवाल पर अनिल विज ने कहा कि खली ने पहले भी मुकाबले करवाए है और इससे युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *