स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने संस्थान की आधारशिला रखे जाने के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि यह टीबी अस्पताल ही नहीं होगा बल्कि टीबी इंन्स्टीटयूट होगा, जिसकी आज हमने मिलकर आधारशिला रखी हैं।

यह अस्पताल सभी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लेस होगा, जिसमें सभी लैबोरेट्ररियां व अन्य चिकित्सा सुविधाएं एक ही छत के नीचे शामिल होगीं। इस अस्पताल में 2 आईसीयू की व्यवस्था होगी, जिसमें एक आईसीयू टीबी से सम्बधिंत और एक नॉन टीबी से सम्बधिंत आईसीयू होगा।

टीबी इंन्स्टीटयूट से आस-पास के जिलों व अन्य राज्यों को लाभ मिलेगा – विज
उन्होंने बताया कि इस टीबी इंन्स्टीटयूट से आस-पास के जिलों व अन्य राज्यों को इसका लाभ मिलेगा और इस तरह का यह टीबी से सम्बधिंत इन्स्टीटयूट अपने आप में पहला होगा।

उन्होनें कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2025 तक टीबी मुक्त करने का जो संकल्प लिया हैं उसके लिए हरियाणा में सरकार के सभी डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान की बाजी लगाकर उनके इस वाक्य यानि संकल्प को पूरा करने का काम करेगें, हरियाणा प्रदेश में एक भी मरीज टीबी ग्रस्त नहीं होगा।

सामाजिक संस्थाएं निक्षय मित्र के माध्यम से मरीजों के लिए कार्य कर रही – विज
उन्होंने यह भी कहा कि लगभग 63 हजार टीबी मरीजों की संख्या हैं। इस बीमारी से निजात दिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग निरन्तर कार्य कर रहा हैं। सामाजिक संस्थाएं भी निक्षय मित्र के माध्यम से ऐसे मरीजों के लिए कार्य कर रही हैं।

अम्बाला में रोट्ररी कल्ब लगभग 700 ऐसे मरीजों को हर महीने राशन उपलब्ध करवाने का काम कर रहा हैं, जोकि काफी सराहनीय हैं। इस मौके पर विधायक असीम गोयल द्वारा निक्षय मित्र के माध्यम से 51 ऐसे टीबी ग्रस्त मरीजों को सहायता करने का संकल्प लिया है उसके लिए उनका आभार व्यक्त किया।

उन्होनें यह भी कहा कि दानवीरों की कोई कमी नहीं हैं, वे स्वेच्छा से आगे आकर ऐसे लोगों की सहायता करें तथा ऑनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से वे अपना नाम पंजीकरण करवाएं। अधिक से अधिक लोग आगे आकर इस कार्य में अपनी भूमिका निभाएं, अम्बाला ही नहीं दूसरे जिलों के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

पूरे राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को हो रहा है विस्तार- विज
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओ के विस्तार के लिए अम्बाला शहर व अम्बाला छावनी में ही काम नहीं हो रहे बल्कि पूरे हरियाणा में इसके लिए कार्य किए जा रहें हैं। अम्बाला शहर की बात करे तो 100 बैड से 200 बैड का अस्पताल, नन्यौला में पीएचसी का निर्माण, चौडमस्तपुर में सीएचसी का निर्माण के साथ-साथ अन्य शामिल हैं।

हरियाणा में चिकित्सा सुविधाओं में निरंतर सुधार किया जा रहा है। यमुनानगर, शाहबाद, कुरूक्षेत्र, पानीपत, बहादुरगढ में अस्पतालों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। गुरूग्राम में मल्टी स्पेशल अस्पताल बनाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *