हरियाणा में शुरू होने वाली कॉन्स्टेबल-सब इंस्पेक्टर भर्ती एग्जाम पैटर्न पर गृहमंत्री अनिल विज ने आपत्ति जताई है।
विज ने गृह विभाग के द्वारा संशोधित किए भर्ती प्रस्ताव में होने वाले एग्जाम पैटर्न में हरियाणा से जुड़े सवालों को शामिल करने के लिए कहा है।
विज ने इसके पीछे की वजह हरियाणा के CET पास युवाओं को अधिक से अधिक लाभ मिलना बताया है।
हालांकि विज की इस आपत्ति से उन युवाओं को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा जो काफी दिनों से पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे हैं।
हरियाणा कैबिनेट मीटिंग में 11 अक्टूबर को गृह विभाग द्वारा संशोधित नियम का प्रस्ताव रखा गया था। मीटिंग में गृह विभाग के द्वारा जब फाइल की मंजूरी के लिए अनिल विज के पास रखा गया तो उन्होंने यह कहते हुए आपत्ति लगा दी कि भर्ती में एग्जाम पैटर्न में हरियाणा से जुड़े प्रश्नों को शामिल नहीं किया गया है।
हालांकि गृह विभाग के द्वारा जो प्रस्ताव तैयार किया गया था उसके राज्य के एजी कार्यालय और एलआर से मंजूरी मिल चुकी है।
कॉन्स्टेबल-सब इंस्पेक्टर भर्ती में गृह विभाग द्वारा नियमों में संशोधन किया गया है। इन नियमों के तहत पुलिस सिपाही के सभी रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी, जबकि सब इंस्पेक्टर के 50 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।
सिपाही के पदों के लिए 12वीं की शैक्षणिक योग्यता होगी। जबकि सब इंस्पेक्टर के लिए ग्रेजुएशन शैक्षणिक योग्यता तय की गई है। इस भर्ती में सबसे अहम बात यह है कि उम्मीदवारों को CET पास होना जरूरी है।