उत्तर प्रदेश/कीर्ति कथूरिया : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार अभिनेता रजनीकांत ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पैर छुए जिससे सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई थी।
सोशल मीडिया पर लोग इस पर विवादित राय रख रहे हैं, कुछ लोग यह मानते हैं कि रजनीकांत को चाहिए था कि वह अपनी उम्र और स्थिति को ध्यान में रखते हुए योगी के पैर नहीं छूते।
जब रजनीकांत से इस विवाद पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वह चाहे किसी भी योगी या संन्यासी के पैर छूना पसंद करते हैं, चाहे वह उनसे उम्र में छोटे ही क्यों न हो। वह इसे अपनी श्रद्धा और आदत के रूप में देखते हैं।
रजनीकांत की धार्मिक यात्रा
पिछले दिनों रजनीकांत बाबा बद्री विशाल के दर्शन करने के बाद सीधा लखनऊ पहुंचे। वहां उन्होंने पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की। इस दौरान रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई। इसके साथ ही उन्होंने अयोध्या में रामलला के भी दर्शन भी किए और फिर अखिलेश यादव से भी मिले थे। रजनीकांत की ये धार्मिक यात्रा काफी सुर्खियों में रही है।
रजनीकांत की फिल्म का जलवा
रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। रजनीकांत के अलावा फिल्म में मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल और शिव राजकुमार भी नजर आए। फिल्म में तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णा, प्रियंका मोहन, योगी बाबू, वसंत रवि और विनायकन भी इस फिल्म में हैं।