करनाल/समृद्धि पाराशर: सुमिता सिंह पूर्व विधायक करनाल ने मंगलवार को प्रदेश के पहलवानों की ओर से दिल्ली में धरने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि सरकार पिछले 4 महीने से इस मामले में कार्रवाई की जगह इसे दबाने का प्रयास किया जा रहा है इसके नतीजे के तौर पर पहलवानों को फिर से धरना देना पड़ रहा है सरकार को खिलाड़ियों के साथ इंसाफ करना चाहिए।
इस मामले में चुप्पी साध कर बैठना ठीक नहीं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में धरना दे रहे हैं ज्यादातर खिलाड़ी हरियाणा के हैं और हरियाणा सरकार इस मामले में चुप है। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों की सही जगह खेल का मैदान है स्टेडियम है लेकिन इन्हें सड़क पर प्रदर्शन करना पड़ रहा है महिला पहलवानों ने कुश्ती संघ के पदाधिकारियों पर जो आरोप लगाए वह बहुत गंभीर हैं इन आरोपों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए
भाजपा सरकार द्वारा इस मामले में कोई कार्यवाही ना करना चिंता का विषय है वैसे तो भाजपा सरकार महिलाओं के ऊपर बड़े-बड़े नारे देती है लेकिन जब इंसाफ की बात आती है तो वह गूंगी और बहरी हो जाती है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार में बेटियों का क्या हाल हो रहा है यह सब जानते हैं कुछ सरकार के बड़े अधिकारी व मंत्री तक बेटी का शोषण करने पर लिप्त मिलते हैं सरकार आंखें बंद करके तमाशा देखती है सरकार द्वारा महिला पहलवानों को इंसाफ न मिलने से उनको कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा।