इनेलो प्रधान महासचिव व विधायक अभय चौटाला ने कहा कि इंडियन नेशनल पार्टी एनडीए या इंडिया महाबंधन में किसका हिस्सा बनेगी, समय पर फैसला लेंगे। जो हरियाणा की राजनीति में चौंकाने वाला होगा। स्व. देवीलाल जयंती पर 25 सितंबर को कैथल में अधिकांश इंडिया महागठबंधन के नेता शामिल होंगे और महागठबंधन नेताओं से आगामी चुनावी रणनीति बारे भी मंथन किया जाएगा। प्रदेशभर से पहुंचने वाली भीड़ इनेलो पार्टी का राजनीतिक भविष्य तय करेगी और जुटने वाली भीड़ से विरोधियों के हौसलें पस्त हो जाएंगे।

इनेलो विधायक अभय चौटाला चरखी दादरी में पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सत्ता पक्ष के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी पर भी कटाक्ष किए। अभय चौटाला ने जहां हरियाणा की गठबंधन सरकार को ठगों का टौल बताया वहीं कांग्रेस को धमा-चौकड़ी कर आपसी जूतम-पजार करने वाली पार्टी कहा।

बोले कि सत्ताधारियों ने पूरा हरियाणा लूट खाया है और अब जनता इसका जवाब चुनाव में देगी। गठबंधन सरकार की गलत नीतियों के कारण हरियाणा मंे बेरोजगारी बढ़ी है। बेराेजगारी के चलते माता-पिता को अपनी जमीन बेचने पर मजबूर होना पड़ रहा है। विदेश गए युवाओं की डैड बॉडी हरियाणा में आती है तो परिवार पर कैसा पहाड़ टूटता है इससे सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता।

यहां तक कि विधानसभा में बेराेजगारी व विकास के नाम पर सरकार के मंत्री झूठ बोलते पकड़े बावजूद इसके सत्ताधारियों में नहीं कोई शर्म नहीं बची है। अभय चौटाला ने देवीलाल जयंती का न्योता देते हुए कैथल रैली को सफल बनाने का आह्वान किया और रैली को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां भी लगाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *