कैथल/समृद्धि पराशर: एक तरफ जहां भारी बारिश के कारण जगह-जगह नदियों के तटबंध टूट रहे हैं, वहीं बाढ़ की स्थिति पैदा होने से लोगों के सब्र का भी बांध टूट रहा है। प्रदेश के नेताओं से लेकर अधिकारियों तक सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। ऐसे में आज कैथल जिले के गांव भाटियां में लोगों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा जब गांव का दौरा करने के लिए गुहला के मौजूदा विधायक ईश्वर सिंह स्थिति का जायजा लेने क्षेत्र में पहुंचे थे। इस बीच ग्रामीणों ने पहले उनसे बातचीत की, जोकि धीरे-धीरे विवाद का रुप ले ली। गांव में पहुंचे विधायक के प्रति लोगों में गुस्सा इस कदर फूट पड़ा कि ग्रामीणों से बातचीत कर रहे विधायक ईश्वर सिंह को गांव की ही एक महिला ने प्रशासन की मौजूदगी में थप्पड़ जड़ दिया। इस बीच विधायक के पीएसओ ने उनका बचाव किया और उन्हें वापस गाड़ी तक सुरक्षित पहुंचाया।

विधायक के निजी सचिव अजय शर्मा ने बताया कि गांव भाटियां में तीन चार दिन पहले सिंचाई विभाग का एक जेई वहां मौजूद था। जिसके बाद पोप लाइन मशीन की मांग की गई थी, जबकि मशीन भी भिजवा दी गई थी। आज दोपहर पहले चीफ इंजीनियर नीतिश जैन, एडीसी कैथल व सिंचाई विभाग के अन्य अधिकारी मौका मुआयना भी करके आए थे। जिसके बाद बांध का एक हिस्सा पहले जंगल की तरफ टूट गया और दूसरा हिस्सा गांव की तरफ टूट गया। विधायक ईश्वर सिंह मौका मुआयना करने पहुंचे थे। जिन्हें गांव वालों ने रोक लिया कि पर्याप्त इंतजाम नहीं किये गए। जिनमें कुछ असामाजिक तत्व भी मौजूद थे और इसी वजह से ऐसा हुआ। इस मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वॉयरल हो रहा है।

हालांकि इस मामले में लोगों में यह चर्चा भी होती देखी गई कि बुजुर्ग हो चुके विधायक ईश्वर सिंह को महिला द्वारा थप्पड़ नहीं मारा जाना चाहिए था। विधायक को लेकर लोगों का यह भी कहना है कि विधायक का घेराव तक सब जायज माना जा सकता था, लेकिन महिला द्वारा ऐसा कदम नही उठाना चाहिए था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *