केंद्र व राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण को लेकर ठोस कदम उठाए हैं । अब महिलाओं की डिपो होल्डर में 50 प्रतिशत की भागीदारी होगी। यह बात जिला परिषद की अध्यक्ष ज्योति शर्मा ने वीरवार को गांव नोल्था डुंगरान में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित किया जा रहे जन संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लोगों को संबोधित करते हुए कही।

कार्यक्रम में लोगों मे विशेष उत्साह दिखाई दिया। गांव के लोग मोदी सरकार की गारंटी वैन का स्वागत करने के लिए दूर दराज से पहुंचे। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न रोगों की जांच करवाई व प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों ने किस तरह से योजना का लाभ लिया वह भी लोगों के साथ अपना अनुभव साझा किया।

चैयरमेन ने कहा कि आज पूरे देश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए जा रहें हैं। सरकार की तरफ से फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी, आधार कार्ड ,आयुष कार्ड की त्रुटियों को ठीक करने के लिए कैंपों का आयोजन किया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प के तहत जनसंवाद कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निदान किया जाता है व शिवरों में अधिकारी लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हैं व उनके लाभ कैसे ले सकते हैं उनकी जानकारी देते हैं।

उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत पूरी तरह से आत्मनिर्भर हो जाएगा। विकसित भारत के लिए सबसे पहले हमें खुद को तैयार करना होगा । क्योंकि भारत की पहचान कौशल के साथ है। जब तक हम विकसित नहीं होंगे भारत विकसित कैसे कहलाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक पूरे भारत को विकसित करने का सपना लिया है इसको लेकर सरकार ने विभिन्न विभागों की जो योजनाएं बनाई है हम इन योजनाओं का लाभ लेकर विकसित हो सकते हैं।

सरकार की ये योजनाएं पूरी तरह  हम सबको समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों का लाभ आम व्यक्ति को पहुंचे यही सरकार का लक्ष्य व उद्देश्य है । इसी को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में गांव-गांव वार्ड-वार्ड जा रही है। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प शपथ दिलाई। इस मौके पर सीटीएम राजेश सोनी ,जिला मंत्री रोशन लाल महला, सरपंच स्वीटी , बाल मुनि, जितेंद्र, बीडीओ विवेक, जिला  परिषद सदस्य रेखा रानी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *