करनाल/घरौंडा/कीर्ति कथूरिया : हरियाणा प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व पूर्व मुख्यमंत्री एवं करनाल लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार मनोहर लाल का घरौंड़ा करनाल में पहली बार आने पर कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया।
रामनगर मंडल वार्ड नंबर 19 से निवर्तमान सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अग्घी, पूर्वअध्यक्ष भाजपा मंडल राम नगर करनाल द्वारा बसों व कारों में भाजपा ज्येष्ठ श्रेष्ट कार्यकर्ताओं के साथ रवाना हुए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में मनोहर लाल की प्रचंड जीत होगी।
करनाल लोकसभा क्षेत्र की जनता मनोहर लाल को भारी बहुमत दिलाकर लोकसभा में भेजेगी। इस अवसर पर भगवान दास अग्घी सांसद प्रतिनिधि, जगदीश सभरवाल, अनूप भारद्वाज, प्रमोद नागपाल, रवि मदान, मोहनलाल शर्मा, राकेश सिंगला, जय राणा, हरीश राणा व भाजपा के सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।