चण्डीगढ/कीर्ति कथूरिया : हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष हिसार से 25 किलोमीटर पर स्थित महाराजा अग्रसेन की कर्मस्थली व अग्रवालों की पुण्य भूमि अग्रोहा को विश्वस्तरीय अग्रसेन ग्लोबल सिटी बनाने प्रस्ताव रखा। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री से ग्लोबल सिटी बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा भी की गई।

डॉ. गुप्ता ने कहा कि प्रस्ताव का उद्देश्य पूरे विश्व में अग्रोहा को धार्मिक व पर्यटन स्थल की पहचान के रूप में स्थापित करना है ताकि देश-विदेश के पर्यटक यहां आकर गौरव की अनुभूति प्राप्त कर सकें। महाराजा अग्रसेन का इतिहास संस्कृति को जीवित रखते हुए आने वाली पीढिय़ों के लिए आस्था के केंद्र के रूप में विकसित होगा।

उन्होंने बताया कि अग्रोहा ग्लोबल सिटी का निर्माण 25 किलोमीटर की परिधि में होगा और उसमें अग्रवालों के 18 गोत्रों के नामों को 18 सेक्टरों में विकसित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत अग्रोहा में विश्व की सबसे ऊंची महाराजा अग्रसेन की मूर्ति स्थापित करना, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय अग्रजनों को ठहरने के लिये अग्रसेन नगर की स्थापना, अग्रगुरुजनों के लिए आश्रमों का निर्माण, साउंड एंड लाइट प्रोग्राम, महाभारत सर्किट से जोड़ने की व्यवस्था, अग्रकुल बच्चों के लिये भारतीय संस्कृति पर आधारित विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय आयुष चिकित्सा केंद्र, देश का अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन, आधुनिक बस अड्डा अन्य संकल्पों के साथ योजना को क्रियांवित किया जाएगा।

डॉ गुप्ता ने बताया कि हजारों वर्षों से अग्रोहा के टीले में दबा हुआ गौरवमयी इतिहास उजागर हो इसके लिए भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की अनुशंसा से खुदाई का कार्य शीघ्र करवाया जाए यह प्रस्ताव भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया है। इसके अतिरिक्त वैश्विक नगर की परिधि में ही विकसित हो रहा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा भी होगा जो एक बड़ा संयोग भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *