करनाल/कीर्ति कथूरिया : शीतला माता क्लब द्वारा शीतला माता मंदिर मद्रासी कॉलोनी रामनगर में आयोजित 68 वा वार्षिक पूजन उत्सव में सुमिता सिंह पूर्व विधायक करनाल ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की सुमिता सिंह ने उत्सव कार्यक्रम का रिबन काटकर शुभारंभ किया।
शीतला माता क्लब द्वारा सुमिता सिंह के पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया।इस मौके पर सुमिता सिंह ने शीतला माता मंदिर में माथा टेका और आशीर्वाद लिया उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी उत्सव के आयोजन किया गया सुमिता सिंह ने कहा कि सभी को शीतला माता की पूजा अर्चना करनी चाहिए जो श्रद्धालु /भक्त मन से शीतला माता की पूजा करता है माता उस की अवश्य ही सुनती है इसलिए सभी शीतला माता की पूजा करें।
इस मौके पर श्री शीतला माता क्लब द्वारा बताया गया कि जलती आग के अंगारों पर श्रद्धालु हर साल चलते हैं। माता उनकी रक्षा करती है। इस अवसर पर कृष्ण प्रधान ,सोनू, अजय शर्मा ,युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनिंदर सिंह शंटी,करण सोढ़ी, सुनील गिल ,अर्जुन, अजय शर्मा, कुमार, मुन्ना,बिस्वा,रणवीर आदि मौजूद थे।