करनाल/भव्या नारंग: विधायक करनाल के निवास स्थान पर उनके नेतृत्व में  भारी  संख्या में नौजवान  साथियों ने कांग्रेस में आस्था व्यक्त करते हुए  विक्की, रवि, गौरव, चाहत, अर्पण, हरीश, अमित और भारी संख्या में युवा कांग्रेस में शामिल हो गए। नए सदस्यों को कांग्रेस का पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा की कांग्रेस का परिवार निरंतर बढ़ रहा है और विश्वास दिलाया कि उनको पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा इस मौके पर युवाओं ने भविष्य में रोजगार संबधित व महंगी होती शिक्षा पर चिंता जाहिर  की।

सुमिता सिंह ने कहा कि युवा राष्ट्र के विकास के आधार हैं। वे राष्ट्र के सबसे ऊर्जावान भाग हैं और इसलिए उनसे बहुत उम्मीदें हैं। सही मानसिकता और क्षमता के साथ युवा राष्ट्र के विकास में योगदान कर सकते हैं और इसे आगे बढ़ा सकते हैं। युवा ऊर्जा से भरी नदी की तरह है, जिसके प्रवाह को एक सही दिशा की आवश्यकता है।उन्होंने बताया कि आज की युवा पीढ़ी कांग्रेस की तरफ आशा भरी नजरो से देख रही है उनको अपना भविष्य कांग्रेस में सुरक्षित दिख रहा है।सुमिता सिंह ने हरियाणा में रिकॉर्ड बेरोजगारी पर चिंता जताते हुए कहा कि हरियाणा में तेजी से बढ़ रही नशाखोरी और अपराध का मूल कारण बेरोजगारी है क्योंकि  रोजगार ना होने से या तो लोग नशे के जाल में फंस जाएंगे या अपराध के दलदल में  गिर जाएंगे आज प्रदेश में बेरोजगारी दर  सर्वाधिक करीब 30% है दूसरी तरफ 200000 सरकारी पद खाली पड़े हैं  पेपर लीक ,पेपर रद्द दूसरे प्रदेशों के लोगों की नियुक्तियां, भर्ती घोटाले खेल व खिलाड़ियों को  हतोत्साहित करना ,गिरता निवेश , बढ़ता अपराध ,नशा और  पलायन यह आज के  हरियाणा की हकीकत है।

2014 तक प्रति व्यक्ति आय प्रति व्यक्ति  निवेश और विकास में नंबर वन  रहा।हरियाणा को भाजपा सरकार  ने बेरोजगारी, अपराध, महंगाई, नशे और विनाश में नंबर वन बना दिया है उन्होंने  युवाओं से अपील  करी कि वे धैर्य रखें प्रदेश में  कांग्रेस सरकार आने पर बेरोजगारी दूर करना पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की गलत नीतियों व नियत के चलते हरियाणा का  युवा आज देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर झेलने को मजबूर है 9 साल में भाजपा सरकार ने हरियाणा को  दशको  पीछे ले जाने का काम किया है ऐसी सरकार हरियाणा के लोगों ने पहली बार देखी जिसने हर  वर्ग को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया इस सरकार ने घोटाले करने और घोटाले बाजों को बचाने के सिवा कोई काम नहीं किया। इस मौके पर सुमिता सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार के आने पर बेरोजगारी व महंगी शिक्षा संबधित  समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस अवसर परशुभम,तुषार,हरीश,आर्यन,रजत,हर्ष, तनिश,राहुल,राजेश,अंकित, आकाश,साहिल, मनी, नितीश,  आदि मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *