पानीपत/भव्या नारंग: पानीपत में पहला पड़ाव पूरा होने के बाद शनिवार सुबह साइक्लोथॉन रैली को राज्यसभा सांसद कृष्णपाल पवार, पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने हरी झंडी दिखाकर सोनीपत जिला के लिए रवाना किया। इस साइक्लोथोन रैली में पानीपत से भी हजारों की संख्या में युवाओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया।

राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पवार ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश और देश नशा मुक्त तभी होगा जब युवा पीढ़ी ज्यादा से ज्यादा इस अभियान से जुड़े, क्योंकि युवा पीढ़ी ही हमारे देश का उज्जवल भविष्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने युवा पीढ़ी को नशे से दूर करने का जो अभियान चलाया है उससे युवाओं में नई जागृति पैदा होगी। यही नहीं मृत्यु दर में भी कमी आएगी।
पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने कहा कि हमारे देश की असली शक्ति युवा ही हैं और भारत को विश्व गुरु बनाने में युवा शक्ति की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य में जिस तरह से नशे की गिरफ्त में युवा आ रहे हैं उसका असर हरियाणा में भी पड़ा है। मुख्यमंत्री ने बड़ी सोच के साथ नशा मुक्त हरियाणा की कल्पना कर इस रैली को करनाल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था जो की सभी जिलों से होती हुई 25 सितंबर को वापस करनाल में पहुंचेगी। जहां इसका समापन होगा। पानीपत से भी हजारों की संख्या में साइकिलिस्ट इससे जुड़े हैं। उन्होंने इसके लिए प्रशासन का भी धन्यवाद किया।

जिला परिषद की चेयरपर्सन ज्योति शर्मा ने कहा कि इस अभियान से ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवा जुड़ेंगे और युवाओं में एक नया बदलाव आएगा। साइकिलिंग से युवाओं की फिजिकल फिटनेस भी अच्छी रहती है इसलिए युवाओं को योग मेडिटेशन की तरफ बढऩा चाहिए। उन्होंने इस अभियान के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने जिस तरह से इसकी शुरुआत की है इससे युवाओं में जागरूकता आएगी और नशे के खिलाफ इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ेंगे।

इस मौके पर उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, वरिष्ठ उप महापौर दुष्यंत भट्ट, सांसद संजय भाटिया के पुत्र चांद भाटिया, अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा, जिला परिषद के सीईओ विवेक चौधरी, एसडीएम पानीपत अमरदीप सिंह, एसडीएम समालखा अमित कुमार, जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार भौरिया, डीएसपी सतीश गौतम, डीएसपी ट्रैफिक सुरेश सैनी, सिविल सर्जन डॉ जयंत आहूजा, डीडीपीओ सुमित चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया, संदीप जिंदल एडवोकेट, पवन अरोड़ा, बृज मोहन शर्मा, इरफान अली , नितिन अरोड़ा, धनंजय सिंगला, सौरभ अग्रवाल इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *