हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की कार्यशैली से प्रभावित होकर सुंदर नगर क्षेत्र से सैकड़ों युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा। “अनिल विज जिंदाबाद” के गगनभेदी नारे लगाते हुए सभी युवा पार्टी में शामिल हुए।

विज ने पार्टी में शामिल युवाओं का स्वागत करते हुए उन्हें पार्टी के पटके पहनाए। उन्होंने कहा कि आज बड़ी संख्या में युवा पार्टी में शामिल हुए है और युवा शक्ति पार्टी की रीढ़ है। उन्होंने युवाओं से पार्टी हित में बढ़चढ़कर कार्य करन का आह्वान किया तथा आगामी विधानसभा चुनावों में जोर-शोर से कार्य करने को कहा।

भाजपा सदर मंडल बीसी मोर्चा के कोषाध्यक्ष रवि वर्मा के नेतृत्व में युवाओं ने भाजप का दामन थामा। रवि एवं अन्य युवाओं ने बताया कि अम्बाला छावनी में पूर्व गृह मंत्री अनिल विज द्वारा विकास के ढेरों कार्य करवाए गए हैं जिसका जनता को लाभ मिल रहा है।

उनके द्वारा करवाए गए कार्यों से प्रभावित होकर ही सुंदर नगर क्षेत्र से सैकड़ों युवाओं ने भाजपा का दामन थामा है। उन्होंने बताया पूर्व मंत्री अनिल विज ने सुंदर नगर क्षेत्र में निरंतर बिजली आपूर्ति दिलवाई, पूर्व सरकारों के समय तो दिन में मुश्किल से दो घंटे ही लाइट आती थी, मगर अब यहां निरंतर विद्युत आपूर्ति हो रही है।

कालोनियों में पेयजल, सड़कें, सीवरेज, स्ट्रीट लाइटें लगवाई गई जिससे यहां रहने वाले लोगों को सहूलियत मिली है। उन्होंने कहा विकास कार्य करवाने वाले विकास पुरूष अनिल विज की कार्यशैली को देखते हुए ही सभी युवाओं ने भाजपा का दामन थामा है।

आज पूर्व मंत्री अनिल विज के आवास पर भाजपा में शामिल हुए युवाओं में यशगहलोत, मनीष, केशव, करण सिंह, आदि, गौत्तम, अरमान, आकाश, लाडी, कार्तिक, तुषार, योगेश, मयंक, रीतिक, करण, रिंकू, रोहित, पवन, रूपेश, विकास, मन्नी, रमन सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने भाजपा का दामन थामा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *