करनाल/समृद्धि पराशर: युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर सीएम सिटी में निकाली गई एतिहासिक युवा अधिकार यात्रा की सफलता पर घरौंडा विधानसभा से कांग्रेस नेता भूपिंद्र लाठर ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व युवाओं का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि चिलचिलाती धूप में 10 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर सरकार को नींद से जगाने का काम किया गया। हजारों युवाओं की भीड़ ने यह साफ कर दिया कि उनका विश्वास कांग्रेस पार्टी में है।

प्रदेश की गठबंधन सरकार ने उनके साथ धोखा किया। रोजगार देने के नाम पर युवाओं से वोट लिए गए थे। सत्ता में आने के बाद भाजपा-जजपा ने नौकरियां खत्म करने का काम किया। सीईटी की परीक्षा तीन लाख से ज्यादा युवाओं ने पास की थी। इसके बाद मेन परीक्षा ली जानी थी। सरकार ने नियम बना दिया कि केवल चार गुणा अभ्यार्थी ही परीक्षा दे सकते हैं।

इससे लाखों युवाओं को झटका लगा है। कांग्रेस पार्टी मांग कर रही है कि सभी युवाओं को मेन परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाए। घरौंडा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे के प्रबल दावेदार भूपिंद्र लाठर ने कहा कि अगले वर्ष होने वाले चुनाव में कांग्रेस जीत का परचम लहराएगी। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनता से आह्वान किया कि उनका साथ दें। घरौंडा का अभूतपूर्व विकास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *