हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज कहा कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार है और अम्बाला छावनी की जनता ने मुझे विधायक चुना गया है। अम्बाला छावनी नगर परिषद चुनाव में प्रधान और 32 पार्षद भाजपा के होंगे तो ऊपर से नीचे तक योजनाओं का जो करंट है वह ठीक प्रकार से आएगा। यदि बीच में एक भी बैड कंडक्टर लग गया तो करंट नहीं आएगा और एक लट्टू भी नहीं चलेगा।
श्री विज आज शाम आहलूवालिया बिल्डिंग में नगर परिषद अम्बाला छावनी चुनावों को लेकर वार्ड नंबर 27 से भाजपा प्रत्याशी शिवाजीत काकरान के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मौके पर नगर परिषद प्रधान पद प्रत्याशी स्वर्ण कौर सहित कई भाजपा कार्यक्रम भी मौजूद रहे।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि आगामी दो मार्च को नगर परिषद चुनाव होने जा रहे हैं जिसमें आपने अपना कीमती वोट डालकर यह फैसला करना है कि आपकी प्रधान और वार्ड से पार्षद कौन हो। हमने भाजपा के सभी 32 वार्डों से उम्मीदवार और स्वर्ण कौर को प्रधान पद के लिए खड़ा किया है। उन्होंने कहा चुनाव में कोई भी राष्ट्रीय या प्रदेश स्तर की पार्टी हमारे खिलाफ प्रत्याशी खड़ा करने की हिम्मत नहीं कर सकी है। इक्का-दुक्का आजाद प्रत्याशी खड़े हुए हैं। हमारा एक उम्मीदवार निर्विरोध चुनकर पार्षद बन गया है, हमारा खाता खुल गया व पार्टी का श्रीगणेश हो गया है।
साइकिल के पहिए में सभी तारें एक तरह की होंगी तो साइकिल खूब चलेगी, गलत तार लग गई तो साइकिल नहीं चलेगी और कदम-कदम पर उसमें लंगर पड़ जाएगा : कैबिनेट मंत्री अनिल विज
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्हें इस शहर को सुंदर बनाने के लिए सहयोगियों की जरूरत है और नगर परिषद में एक प्रधान और 32 पार्षदों की जरूरत है। उन्होंने कहा जिस प्रकार साइकिल के पहिए में लगभग 33 तारें लगी होती है, यदि एक तरह की सभी तारें होंगी तो साइकिल खूब चलेगी मगर कोई तार गलत लग गई तो साइकिल डूब जाएगी और कदम-कदम पर उसमें लंगर पड़ जाएगा।
उन्होंने सभी वार्डों से भाजपा ने समाज सेवा करने वाले लोगों को चुनकर प्रधान पद और 32 वार्डों से नगर परिषद अम्बाला छावनी चुनाव में खड़ा किया है। यह सेवा का कार्य है और सेवा का कार्य हर आदमी नहीं कर सकता। भाजपा द्वारा चुनाव में खड़े किए प्रत्याशी बिना किसी पद के भी पहले जनसेवा में लगे रहे।
उन्होंने कहा अम्बाला छावनी की जनता भाजपा उम्मीदवार को जिताए ताकि विकास का पहिया जो उन्होंने चला रखा है उसमें और 33 लोग और जुड़ जाए। उन्हें अम्बाला छावनी का विकास करने के लिए उन्हें 66 आंखे विकास कार्यों का निरीक्षण करने और 66 हाथ चाहिए ताकि विकास कार्य तेजी से हो सकें।
शहीद स्मारक बनाने के मैनें बीस साल लड़ाई लड़ी, आज शहीदों की याद में बन रहा है शहीद स्मारक : मंत्री अनिल विज
ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी की जनता मुझे सात बार चुनाव जिताया है। भाजपा का सारे हरियाणा में सबसे अधिक बार चुनाव जीते का रिकार्ड भी मेरा है। जब-जब मुझे अवसर मिला मैनें अपने शहर का विकास करने का प्रयास किया है। मेरे से पहले एक भी विधायक या सांसद ने कोई एक काम जो इन्होंने अम्बाला छावनी के किया तो वह बता नहीं सकता। उन्होंने सरकारी कालेज, नहरी पानी, अनाज मंडी, बस स्टैंड बनाकर दिया। 1857 की आजादी की पहली लड़ाई का शहीदी स्मारक वह बनवाकर दे रहे हैं। किताबों में पहले यही बताया गया कि आजादी की लड़ाई कांग्रेस से शुरू हुई। मगर उन्होंने पढ़ा तो पाया कि कांग्रेस का जन्म तो 1885 में अंग्रेज एओ ह्यूम बनाकर किया था। कांग्रेस पार्टी के जन्म से 28 साल पहले देश की आजादी की सशस्त्र लड़ाई लड़ी गई जिसकी शुरूआत 10 मई 1857 में अम्बाला छावनी से हुई। आजादी का जज्बा का हिंदुस्तानियों में कांग्रेस के जन्म से भी पहले था। लोगों ने बलिदान दिए व उन्हें पेड़ों से बांध-बांधकर गोलियां मारी गई। कभी उन्हें याद नहीं किया गया, उन्होंने बीस साल लड़ाई लड़कर जीटी रोड पर शहीद स्मारक का निर्माण किया। इस स्मारक में 1857 की लड़ाई की पूरी जानकारी दी जाएगी। स्मारक में श्रद्धांलजि स्थान भी बनाया गया है जहां जाकर श्रद्धांजलि दी जा सकेगी।