करनाल/कीर्ति कथूरिया : आज कमेटी चौक पर कर्नाटक में मिली शानदार जीत का जश्न मनाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सुमिता सिंह पूर्व विधायक करनाल ने लड्डू बांटे और एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। इस मौके पर सुमिता सिंह ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक जीत के लिए सभी कार्यकर्ता समर्थकों व जनता का हृदय से आभार प्रकट किया उन्होंने कहा कि नफरत के बीच मोहब्बत की जीत हुई है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की गलत नीतियों और नियत के चलते हरियाणा का युवा आज देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर झेलने को मजबूर है 9 साल में भाजपा सरकार ने हरियाणा को दशकों पीछे ले जाने का काम किया ऐसी सरकार हरियाणा के लोगों ने पहली बार देखी जिसने हर वर्ग को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है।

इस सरकार ने घोटाले करने और घोटाले बाजों को बचाने के सिवा कोई काम नहीं किया मौजूदा सरकार धांधली वसूली रिश्वतखोरी फर्जी वारे पेपर लीक घपले घोटाले। अपराधियों को सरंक्षण का पर्याय बन गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है और वह बस चुनाव का इंतजार कर रहे हैं।

डॉक्टर चंद्रमणि नारंग पूर्व सरपंच, सुखविंदर सिंह, पूर्व एमसी विनोद तीतोरिया, रोहतास लाठर एक्स एम सी सुरेंद्र नंबरदार, रणबीर मान , पप्पू जी, अशोक, बिन्नी, मीनू दुआ, हितेश जैन, विनोद प्रधान, सरनजीत सिंह, मित्रपाल, चमन लाल अंकित गुर्जर, जय भगवान राणा,सुशील खटीक, विमल सचदेवा, अनुज,जसबीर, रमेश, जोगा जी, परमजीत, जयदीप, राहुल, करण इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *