करनाल/कीर्ति कथूरिया : कर्नाटक में कांग्रेस की जीत से उत्साहित कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के बाहर राहगीरों को लड्डू बांटकर जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को बधाई दी।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव जोगिंद्र चौहान, जिला प्रधान अनिल शर्मा व ग्रामीण प्रधान मदन राणा ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने मोदी और शाह का नाटक नहीं चलने दिया। लोगों ने कांग्रेस की नीतियों में आस्था दिखाते हुए बहुमत दिया। कर्नाटक की जीत के बाद कांग्रेस अब सभी राज्योंं में सत्ता में वापसी करेगी। अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बहुमत से सरकार बनाएगी। देश की जनता को फिर से खुशहाल होगी।
इस अवसर पर जिला उपप्रधान प्रशोत्तम चौरा, सुरजीत सिंह, बलजीत चौहान, जिला महासचिव विकास विग, डा. जगमाल सिंह, अमरजीत सिंह भोला, महामंत्री सुरेंद्र सरपंच, सलाहकार अशोक जैन, सचिव हरिराम, संदीप कुमार, सुरजीत सैनी, सिराज चौधरी, सचिव अजय कुमार, धर्मवीर शर्मा, इंद्री ब्लाक प्रधान रामेश्वर दास, जिला प्रवक्ता राजिंद्र सिंह भोला, अर्जुन सिंह, अंकुर शर्मा, राहुल, मोहित, मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा, निसिंग ब्लाक प्रधान गुरलाल सिंह, निसिंग ब्लाक उपप्रधान शिव शर्मा, रामप्रकाश वीर, शुभम सैदपुरा, सुरेंद्र सिंह गोंदर व नरेंद्र जांगड़ा गोंदर आदि मौजूद रहे।