करनाल/समृद्धि पराशर: कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री, भाजपा नेता और कार्यकर्ता भ्रष्टाचार से बनी सडक़ों पर नाच सकते हैं, लेकिन कांगे्रेस पार्टी जनता की कमाई को लूट कर नाचना नहीं जानती। कांग्रेस की नीयत और नीति जनता के प्रति हमेशा से स्पष्ट रही हैं। त्रिलोचन सिंह ने सीएम द्वारा कांगे्रस पर कटाक्ष करते हुए नांच न जाने आंगन टेढ़ा के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ये बातें कही।
उन्होंने कहा कि सीएम सिटी क्राइम सिटी बन चुकी है। नशे का कारोबार चरम सीमा पर है। भ्रष्टाचार का हब बन चुके करनाल में तमाम विभागों के बड़े अधिकारी लोगों द्वारा ही गिरफ्तार करवाए जा रहे हैं। सरकार केवल हाथ पर हाथ धरे बैठी है। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में किसान, मजदूर, कर्मचारी और व्यापारी सरकार को कोस रहे हैं। कोरोना संकट काल में सरकार ने लोगों की कोई मदद नहीं की। कल्पना चावला मेडिकल कालेज सफेद हाथी बन कर रह गया है। यहां मरीजों का इलाज करने की बजाए उन्हें रेफर करने की व्यवस्था चल रही है।
त्रिलोचन सिंह ने कहा कि सीएम दो दिन करनाल में रहे, लेकिन टूटी सडक़ों, कल्पना चावला मेडिकल कालेज की लचर व्यवस्था, बढ़ती आपराधिक वारदातों पर कुछ नहीं बोले। देखा जाए तो सीएम के पास जनता के सवालों के जवाब ही नहीं है। मीडिया सरकार की कारगुजारियों को जनता के सामने न ल सके, इसलिए सीएम के कार्यक्रमों में पत्रकारों की एंट्री बैन कर दी जाती है। उन्होंने कहा कि सीएम को बता देने चाहते हैं कि जनता सब जानती कि किसका आंगन टेढ़ा है और जनता की कमाई को दोनों हाथों से लूट कर कौन खुशियों में नाच रहा है।