नई दिल्ली/समृद्धि पराशर: कपिल सिब्बल ने आम आदमी पार्टी की रैली में पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम कहते थे कि आपने कांग्रेस को 60 साल दिए हैं अब हमें सिर्फ सात महीने दीजिए और हम भारत को प्रगतिशील बनाएंगे और उन्होंने 120 महीनों में भारत का नक्शा बदल दिया।
कांग्रेस के पूर्व नेता और राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ रविवार को आयोजित हुई आम आदमी पार्टी (AAP) की महारैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हम सब एकजुट होकर पीएम मोदी को हराएंगे।
कपिल सिब्बल ने साधा सरकार पर निशाना
कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को डबल बैरल सरकार बताया। उन्होंने कहा कि एक बैरल ईडी है और दूसरी बैरल सीबीआई है। सिब्बल ने BJP पर हमला बोलते हुए कहा कि मुझे याद है 2014 से पहले जब हम यूपीए सरकार में थे, तब अरविंद केजरीवाल हमारा विरोध करते थे, लेकिन समय बदल गया है, सरकारें बदली हैं, प्रधानमंत्री बदले हैं।
‘सरकार ने बदल दिया भारत का नक्शा’
सिब्बल ने कहा कि पीएम मोदी कहते थे कि आपने कांग्रेस को 60 साल दिए हैं, अब हमें सिर्फ सात महीने दीजिए और हम भारत को प्रगतिशील बनाएंगे और उन्होंने 120 महीनों में भारत का नक्शा बदल दिया। सिब्बल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने मीडिया, चुनाव आयोग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को अपनी गोद में बैठा लिया है।
विपक्ष को खत्म करना चाहती है सरकार- सिब्बल
सिब्बल ने आगे कहा कि पीएम मोदी हमेशा डबल इंजन की सरकार की बात करते हैं, लेकिन मकसद पूरे विपक्ष को खत्म करना है। यह ईडी और सीबीआई वाली दोनाली सरकार है। उन्होंने कहा कि संविधान कहता है कि केंद्र में तीन चीजें होंगी। जमीन, पुलिस और पब्लिक ऑर्डर और दिल्ली की केजरीवाल सरकार इसमें दखल नहीं दे सकेगी। इसके अलावा केंद्र के पास कोई ताकत नहीं होगी। सिब्बल ने आगे कहा कि विधानसभा इसलिए बनाई गई थी, ताकि लोग अपना काम करा सकें लेकिन असल में पीएम मोदी जो चाहते हैं वो हो रहा है।
कपिल सिब्बल बोले- BJP के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा
सिब्बल ने दावा किया कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार का एकमात्र उद्देश्य पूरे विपक्ष को नष्ट करना है। सरकार के खिलाफ एकजुट लड़ाई का आह्वान करते हुए सिब्बल ने कहा कि आने वाले दिनों में मेरा उद्देश्य अलग-अलग जगहों पर जाना होगा और लोगों को बताना होगा कि समय आ गया है, हमें एकजुट होकर पीएम मोदी के खिलाफ लड़ने की जरूरत है। मैं आने वाले दिनों में हर राज्य में जाकर अपील करूंगा कि हमें पीएम मोदी के खिलाफ लड़ना है।