करनाल/समृद्धि पराशर: करनाल कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार की रोजगार विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेशभर के युवाओं में भारी गुस्सा है। सीईटी परीक्षा के मामले को लेकर हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से 16 जून को करनाल में सीएम आवास का घेराव किया जाएगा। युवा प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा के बुलावे पर युवा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सीईटी की प्राथमिक परीक्षा में पास हुए युवा और शिक्षण संस्थानों के संचालक भी प्रदर्शन में शामिल होगे।
राज्य सभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा प्रदर्शनकारी युवाओं की अगुवाई करेंगे। पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। कांग्रेस के पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री व सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व नेता भी सरकार के प्रति अपना विरोध दर्ज करवाने पहुंचेंगे।
त्रिलोचन सिंह ने बताया कि दोपहर बाद तीन बजे से एनडीआरआई चौक पर एकत्रित होने के युवा सीएम आवास की ओर कूच करेंगे। त्रिलोचन सिंह ने कहा कि वर्ष 2022 में 7.53 युवाओं ने संयुक्त पात्रता परीक्षा दी थी। इसमें से 3 तीन लाख 57 हजार युवाओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की। आयोग ने परीक्षा पास कर चुके युवाओं में से चार गुणा को मुख्य परीक्षा में बुलाने का फैसला लिया है। कांग्रेस आयोग के इस फैसले का विरोध करती है।