करनाल/समृद्धि पराशर: आम आदमी पार्टी के पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष प्रो. बी.के. कौशिक ने हरियाणा में सरकार बनते ही पुरानी पेंशन स्कीम लागू कर दी जाएगी। नई पेंशन स्कीम कर्मचारियों के हित में नहीं है। हरियाणा की गठबंधन सरकार कर्मचारियों का शोषण कर रही है।
कर्मचारी बार-बार सडक़ों पर ओपीएस की मांग कर चुके हैं, लेकिन सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही। प्रो. बी.के. कौशिक ने कहा कि सीएम मनोहर लाल कहते हैं कि पुरानी पेंशन स्कीम के लिए संविधान में संशोधन करना होगा। हकीकत में संशोधन में करने की जरूरत नहीं है। संविधान के अनुच्छेद 309 के अनुसार केंद्र और राज्य सरकारों को अपने कर्मचारियों के लिए वेतन भत्ते सहित अन्य सुविधाएं तय करने का अधिकार होता है।
उन्होंने कहा कि भारत में एक बार सांसद या विधायक बन जाए तो राजनेताओं की पेंशन शुरू हो जाती है। कर्मचारी जनता की सेवा में 40-40 सालों तक काम करते हैं तो उनकी पेंशन पर क्यों रोक लगी है। प्रो. बी.के. कौशिक कर्मचारियों से वादा करती है कि हरियाणा में सरकार बनते ही ओपीएस लागू की जाएगी। कर्मचारी आम आदमी पार्टी का साथ दें, इसी में उनका भविष्य सुरक्षित रहेगा। दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है और यहां ओपीएस लागू कर दी गई है।