करनाल/समृद्धि पराशर: कांग्रेस का समर्थन करने वाले रोड़ समाज के लोगों की मीटिंग मानव सेवा संघ में हुई। मीटिंग में रोड़ समाज के राजनीतिक पिछड़ेपन पर मंथन किया गया। प्रतिनिधियों ने कहा कि राजनीति में आगे बढऩे के लिए हमें एकता दिखाते हुए राजनीतिक दलों से अपने हक लेने होंगे। बैठक में पुरजोर तरीके से मांग उठाई गई कि कांग्रेस पार्टी लोकसभा की एक सीट और विधानसभा की दो सीटों पर रोड़ समाज के नेता को उम्मीदवार बनाए। करनाल और कुरुक्षेत्र में से किसी एक सीट पर लोकसभा का उम्मीदवार रोड़ समाज से हो। विधानसभा की दो सीटों के लिए पूरे हरियाणा में से कहीं भी दो नेताओं को उम्मीदवार बनाया जाए।

इस मौके पर वरिष्ठ नेता जंगला राम ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा रोड़ समाज का सम्मान किया है। हम लोग कांग्रेस से ही उम्मीद रखते है कि राजनीति में यही पार्टी रोड़ समाज के प्रतिनिधियों को आगे ले जा सकती है। उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से कांग्रेस ने रोड़ समाज के किसी प्रतिनिधि को विधानसभा या लोकसभा चुनाव में एक भी सीट पर उम्मीदवार नहीं बनाया। इससे आहत होकर कई लोग दूसरे राजनीतिक दलों की ओर रूख कर गए।

युवा प्रतिनिधि पवन ढाकला ने कहा कि रोड़ समाज का देश के विकास में बड़ा योगदान रहा है। राजनीति में प्रतिनिधित्व मिलने से रोड़ समाज के प्रतिनिधियों का हौंसला बढ़ेगा। कांग्रेस पार्टी से मांग करते हैं कि लोकसभा और विधानसभा में रोड़ समाज से उम्मीदवार बनाए जाएं। इस अवसर पर जंगला राम, पवन ढाकला, अंशुल चौधरी, वीर सीकरी, सुक्रम पाल, बलबीर हेमदा, राजिंद्र कल्याण, रणधीर अलुपुर, हरिकृष्ण, शमशेर अहर व प्रेम कादियान सहित बड़ी संख्या मेें लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *