करनाल/समृद्धि पराशर: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करनाल में बनने वाले भारत माला के रिंग रोड प्रोजेक्ट की 20 जून 2023 को आधारशिला रखेंगे। शिलान्यास के कार्यक्रम का आयोजन कुटेल मोड के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक किया जाएगा। यह करनाल की जनता के लिए बहुत बड़ी सौगात हैं। इसको लेकर घरौंडा के विधायक हरविंदर कल्याण ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के बनने से जिला में विकास का एक नया आयाम स्थापित होगा और लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

विधायक ने बताया कि कुटेल से प्रारंभ होकर नजदीक शामगढ तक बनने वाला करनाल रिंग रोड साढ़े 34 किलोमीटर लंबा होगा और यह जिले के 23 गांवों से होकर गुजरेगा। केंद्र और राज्य सरकार दोनों की तरफ से आधा-आधा पैसा खर्च किया जाएगा। इस पर लगभग 1700 करोड रुपए खर्च होंगे। करनाल जिले का ये सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। इसके पूरा होने पर जिले के लोगों के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों को भी इसका फायदा होगा।छह लेन का रिंग रोड बनने से जीटी रोड पर भी ट्रैफिक का दबाव कम होगा।

इंद्री, कुंजपुरा और यूपी से आने वाले लोगों को शहर में आने की जरुरत नहीं पडेगी। इस रिंग रोड के गांवों में नीलोखेड़ी खंड का गांव शामगढ़, दादूपर, झंझाड़ी, कुराली, दरड़, सलारू, टपराना, दनियालपुर व नेवल है,वहीं करनाल का गांव कुंजपुरा, सुभरी, छपराखेड़ा, सुहाना, शेखपुरा, रांवर, गंजोगढ़ी, बड़ौता, कुटेल व ऊंचा समाना है और घरौंडा का गांव खरकाली, झिमरहेड़ी, समालखा व बीजना सहित 23 गांव शामिल हैं।करनाल रिंग रोड छह लेन का बनेगा, जिसकी चौड़ाई करीब 60 मीटर होगी। करनाल के पश्चिम में शामगढ़ के साथ लगते विवान होटल के आस-पास से यह मार्ग शुरू होकर गांव दरड़ से नेवल, शेखपुरा, गंजोगढ़ी से होते कुटेल के पास टोल प्लाजा तक जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *