करनाल/समृद्धि पराशर: मुख्यमंत्री के मीडिया कॉर्डिनेटर जगमोहन आनंद ने कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का स्वागत करने के लिए करनाल की जनता तैयार बैठी है। मंगलवार को गांव कुटेल में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री करनाल ग्रीनफील्ड 6 लेन रिंगरोड परियोजना के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रहेंगे।

मीडिया कॉर्डिनेटर जगमोहन आनंद ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार एक्सप्रेस-वे और बड़े-बड़े हाईवे की सौगात दे रही है। केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एक दूरगामी सोच के साथ राजमार्गों को लेकर कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को इस परियोजना का शिलान्यास हो रहा है। हमारे लिए गौरव की बात है कि हरियाणा राज्य में 3680 करोड़ की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास हो रहा है। यह माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व का करिशमा है जो केंद्र सरकार से हर दिन कोई न कोई बड़ा प्रोजेक्ट हरियाणा प्रदेश को मिल रहा है।

मीडिया कॉर्डिनेटर जगमोहन आनंद ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मंगल सैन सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं में भी जोश भरेंगे। वे संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसमें वे कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार की उपलब्धियों के संबंध में बताएंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी शिरकत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *