नई दिल्ली/समृद्धि पराशर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह अपने 3 दिन के अमेरिका दौरे पर रवाना हो गए हैं। यह उनकी पहली स्टेट विजिट है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उन्हें स्टेट विजिट के लिए आमंत्रित किया है। वो अब तक के दूसरे भारतीय प्रधानमंत्री और तीसरे बड़े नेता हैं, जिन्हें अमेरिका की तरफ से इस विजिट के लिए इनवाइट किया गया है।
इससे पहले 1963 में राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन और 2009 में मनमोहन सिंह स्टेट विजिट पर अमेरिका गए थे। यही वजह है कि PM मोदी के पिछले 7 अमेरिकी दौरों की तुलना में यह विजिट बेहद खास है। इस दौरान वे 72 घंटे में 10 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और न्यूयॉर्क में योग भी करेंगे।
PM मोदी बोले- हम फ्री इंडो-पैसेफिक के लिए मिलकर काम कर रहे
अमेरिका रवाना होने से पहले PM मोदी ने ट्वीट कर कहा- भारत-अमेरिका के बीच गहरे संबंध हैं और हर क्षेत्र में हमारी भागीदारी लगातार बढ़ी है। अमेरिका गुड्स एंड सर्विसेज में हमारा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है। इसके अलावा, साइंस, टेक्नोलॉजी, हेल्थ और डिफेंस के क्षेत्र में भी हम सहयोगी हैं। दोनों देश इंडो-पैसेफिक को फ्री और ओपन बनाने की तरफ भी साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
मोदी ने कहा- राष्ट्रपति बाइडेन और दूसरे US लीडर्स के साथ मेरी बातचीत दोनों देशों के बीच बाइलेट्रल रिलेशन को और आगे लेकर जाएगी। मुझे विश्वास है कि अमेरिका की मेरी यात्रा डेमोक्रेसी, डायवर्सिटी और आजादी के मूल्यों पर आधारित हमारे संबंधों को और मजबूत करेगी। हम वैश्विक चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए एक साथ मजबूती से खड़े हैं।
न्यूयॉर्क में एलन मस्क से मिलेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 24 दिग्गज हस्तियों से मुलाकात करेंगे। इनमें नोबेल पुरुस्कार, इकोनॉमिस्ट, आर्टिस्ट, साइंटिस्ट, स्कोलर और बिजनैस मैन शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक वो टेस्ला के को-फाउंडर एलन मस्क और मशहूर एस्ट्रोफिजिसिस्ट यानी खगोलशास्त्री नील डिग्रास टायसन से भी मिलेंगे।
विदेश मंत्रालय ने नहीं बताया पीएम मोदी के कार्यक्रमों का समय
पीएम मोदी की स्टेट विजिट से एक दिन पहले यानी सोमवार को विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस ब्रीफिंग की। इसमें फॉरेन सेक्रेटरी विनय मोहन क्वात्रा और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची मौजूद थे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहां और किस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। हालांकि, उन कार्यक्रमों के समय की जानकारी नहीं दी।
PM मोदी के साथ कौन-कौन जा रहे हैं और क्यों जा रहे हैं…
PM मोदी के साथ मंत्रियों का एक दल और ट्रेड डेलिगेशन भी अमेरिका जाएगा। डेलिगेशन में अलग-अलग सेक्टर्स जैसे IT, डिफेंस, एविएशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े लोग होंगे।
जबकि मंत्रियों के दल में विदेश मंत्री एस जयशंकर और नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल का होना तय माना जा रहा है।। इस दौरे पर भारत और अमेरिका के बीच डिफेंस, टेक्नोलॉजी, स्ट्रैटेजिक और बिजनेस डील होंगीं। PM मोदी 20 अमेरिकी कंपनियों के CEOs से भी मिलेंगे।
PM मोदी का ये दौरा कितना अहम है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि PM के रवाना होने से पहले 15 दिन के भीतर 2 बड़े अमेरिकी नेता भारत आ चुके हैं।
एक ओर जहां अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने राजनाथ सिंह से मुलाकात की। वहीं, नेशनल सिक्योरिटी एडवाजर जेक सुलिवन भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिले। अमेरिका के रक्षा मंत्री ने बताया था कि दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर डील हुई हैं। इनकी घोषणा PM मोदी के अमेरिका दौरे पर की जाएगी।
PM मोदी के इस दौरे की डिप्लोमैटिक और स्ट्रैटेजिक अहमियत
वित्त वर्ष 2022-2023 में भारत और अमेरिका के बीच बाइलेट्र्ल ट्रेड 128 बिलियन डॉलर पार कर चुका है। यानी इस अंतराल में भारत और अमेरिका ने 10 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का व्यापार किया।
अमेरिका उन कुछ देशों में से एक है जिनके साथ भारत का ट्रेड सरप्लस है। यानी भारत अमेरिका को ज्यादा सामान बेचता है और वहां से कम सामान खरीदता है। 2021-22 में, भारत का अमेरिका के साथ 32.8 अरब डॉलर का ट्रेड सरप्लस था। भारत इस ट्रेड सरपलस को बरकरार रखना चाहता है। इस लिहाज से PM की विजिट अहम है।
स्ट्रैटेजिक और डिप्लोमैटिक तौर पर भी ये यात्रा बेहद खास है। दरअसल, चीन के मुद्दे को लेकर भारत और अमेरिका की चिंता लगभग एक जैसी हैं। एक तरफ जहां LAC और हिंद महासागर में चीन की दखलंदाजी का भारत विरोध करता है।
वहीं, अमेरिका भी ताइवान और साउथ चाइना सी में चीन की घुसपैठ की कोशिशों का विरोध करता है। ऐसे में चीन से निपटने के लिए दोनों देशों को एक-दूसरे के साथ की जरूरत है। इसके अलावा PM के इस दौरे पर भारत को दुनिया का सबसे एडवांस्ड MQ-9 ड्रोन और फाइटर जेट के इंजन बनाने की 11 टेक्नोलॉजी अमेरिका से मिलने की संभावना है।
PM मोदी से 6 बार मिल चुके हैं राष्ट्रपति बाइडेन
PM मोदी इससे पहले 6 बार अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाकात कर चुके हैं। उनकी पहली मुलाकात सितंबर 2021 में अमेरिका में हुई थी। तब दोनों नेताओं ने व्हाइट हाउस में करीब 90 मिनट तक बातचीत की थी।
इसके बाद मोदी और बाइडेन अक्टूबर में इटली में G-20 समिट के दौरान मिले थे। दोनों नेताओं की अगली मुलाकात मई 2022 में ही QUAD समिट के दौरान हुई थी।
फिर दोनों जून 2022 में G-7 समिट के दौरान जर्मनी में मिले थे। इसके बाद मोदी-बाइडेन की मुलाकात नवंबर 2022 में इंडोनेशिया के बाली में G-20 समिट के दौरान हुई थी। दोनों नेताओं की आखिरी मुलाकात 2023 मई में G7 देशों के समिट के दौरान हुई। यहां बाइडेन ने PM मोदी से उनका ऑटोग्राफ मांगा था।