सुमिता सिंह पूर्व विधायक करनाल द्वारा आज गांव पुंडरक में स्वयं ट्रैक्टर चलाकर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की गांव में पूर्व विधायक सुमिता सिंह ने हाथ से हाथ जोड़ो पद यात्रा निकालते हुए भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों की पोल खोली साथ ही कांग्रेस का समर्थन देश को भाजपा सरकार से बचाने का आह्वान किया भाजपा सरकार की प्रदेश में और केंद्र में बैठी सरकार के महंगाई बेरोजगारी, रोजगार ,शिक्षा, स्वास्थ्य, दो करोड़ नौकरियां, कालाधन वापसी ,जीएसटी ,समर्थन मूल्य जैसे कई मुद्दों को ग्रामीणों ने घर-घर पहुंचकर कांग्रेसियों ने विस्तार से बताया सुमिता सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार महंगाई का चाबुक चला रही है हाल ही में घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में ₹50 की बढ़ोतरी कर दी गई सिलेंडर के दाम 11 सो रुपए से ज्यादा हो गए भाजपा सरकार गरीब आदमी को मिटाने की साजिश रच रही है गरीबी को खत्म करने के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है इस मौके पर सुमिता सिंह ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाई तो सरकार ने उनकी आवाज को लाठी के तौर पर दबाने की कोशिश की। पंच सरपंचों की मांग मानने के बजाय सरकार ने पंचकूला प्रदर्शन कर रहे 4000 सरपंचों के ऊपर एफ आई आर दर्ज की गई है एफ आई आर को वापस लेने की मांग की। उन्होंने महिलाओं से कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर गैस सिलेंडर ₹500 में घर तक पहुंचाया जाएगा उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि हाथ से हाथ मिला कर समर्थन दें। उन्होंने कहा कि आज किसान, मजदूर, गरीब, दुकानदार, कर्मचारी सब बीजेपी सरकार से परेशान है आज उनका कांग्रेसमें फिर से विश्वास जमा है वह आज प्रदेश व देश की जनता फिर से कांग्रेस राज को याद करने लगी है। इस मौके पर कर्मवीर एक्स सरपंच, अंकित,पाले राम, प्रकाश ,सतीश, रमेश ,प्रवीण जसवीर, मोनू ,गौरव, विक्रमजीत राणा, रामकुमार , वीरभान ,फक्र, रतन लाल शर्मा, किरणपाल ,वकील, अनुज,   जय भगवान राणा,डॉक्टर फतेह ,जयपाल इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *